सोशल मीडिया पर प्रचार करने से पहले परमिशन जरूरी, वरना हो जोयगी कार्रवाई

0
608

रुद्रपुर (महानाद) : लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया पर प्रकाशित करने से पूर्व प्रचार सामग्री
जनपद स्तर पर गठित एमसीएमसी कमेटी से परमिशन लेना अनिवार्य होगा।

उक्त जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी एमसीएमसी आरडी पालीवाल ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, पोर्टल, वेबसाईट, फेसबुक, व्हाट्सअप, इंस्टाग्राम आदि संचालित करने वाले बिना अनुमति के प्रचार सामग्री का इलेक्टॉनिक एवं सोशल मीडिया में अपलोड करना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा। शिकायत पाए जाने पर आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप संबंधित सोशल मीडिया के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

उन्हांेने बताया कि एमसीएमसी जिला कार्यालय के कक्ष संख्या-7 में अनुमति हेतु एमसीएमसी कार्यालय स्थापित है। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की जानकारी एवं अनुमति हेतु mcmcusn2024@gmail.com पर सम्पर्क कर सकतेे हैं । साथ ही अन्य किसी भी समय की जानकारी के लिए कंट्रोल रूम 05944-250222 / 250481 / 250501 / 250500 तथा टोल फ्री नंबर 1950 पर सम्पर्क कर सकतेे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here