झूठे थे कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी के आरोप, जिला निर्वाचन अधिकारी ने दी नसीहत

0
58

रुद्रपुर (महानाद) : कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी द्वारा भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट पर लगाये गये आरोपों को झूठा बताते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रकाश जोशी को नसीहत दी है कि वह किसी भी प्रत्याशी पर असत्यापित तथ्यों के आधार पर आरोप न लगायें।

उक्त जानकारी देते हुए भाजपा नेता पुष्कर बिष्ट ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी प्रचारित कर रहे थे कि भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने अपनी सांसद निधि पूरी खर्च नहीं की है। जबकि अजय भट्ट अपनी लगभग पूरी सांसद निधि क्षेत्र के विकास कार्यों में खर्च कर चुके हैं।

Advertisement

उक्त क्रम में जिलाधिकारी/रिटर्निंग ऑफिसर उदयराज सिंह ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि उधम सिंह नगर तथा नोडल अधिकारी, एमसीएमसी, लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के पत्र के साथ संलग्न अजय भट्ट, भाजपा प्रत्याशी 04-नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के शिकायती पत्र सं.-13 दिनांक-11.04.2024 जो कि सुनील खेड़ा, मुख्य निर्वाचन अभिकर्ता, अजय भट्ट प्रत्याशी भाजपा द्वारा प्रस्तुत किया गया है। उक्त पत्र में की गयी शिकायत के क्रम में प्रकाश जोशी, कांग्रेस प्रत्याशी 04-नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र को इस कार्यालय से नोटिस जारी कर अपेक्षा की गयी कि वह उक्त शिकायती पत्र में उल्लिखित शिकायत के क्रम में अपना प्रतिउत्तर उपलब्ध कराते हुये अपना पक्ष इस कार्यालय को उपलब्ध करायें। जोशी द्वारा अपने मुख्य निर्वाचन अभिकर्ता संजय किरौला के माध्यम से अपना प्रतिउत्तर दिनांक 14.04.2024 इस कार्यालय को उपलब्ध कराया गया हैं।

किरौला द्वारा उपलब्ध कराई आख्या के क्रम में सुनील खेड़ा, मुख्य निर्वाचन अभिकर्ता, अजय भट्ट, भाजपा प्रत्याशी से भी प्रतिउत्तर/आख्या चाही गयी जिससे कि दोनों आख्याओं की भिन्नताओं को स्पष्ट किया जा सके। सुनील खेड़ा द्वारा अपने पत्र दिनाँक 16.04.2024 के साथ संलग्न सूचना का अधिकार के तहत प्राप्त सूचना के माध्यम से अपना प्रतिउत्तर इस कार्यालय को उपलब्ध कराते हुए पत्र दिनांक 16.04.2024 प्रस्तुत किया गया है। उक्त पत्र से स्पष्ट हुआ है कि अजय भट्ट को वित्तीय वर्ष 2019-20 से 2022-23 तक एवं 2023-24 में कुल 1660.08 लाख धनराशि आवंटित हुयी थी तथा उक्त समस्त धनराशि के सापेक्ष सांसद द्वारा प्रस्तुत कार्ययोजना/प्रस्तावों के दृष्टिगत धनराशि 1649.58 रुपये लाख की स्वीकृति सक्षम प्राधिकारी द्वारा की गयी है एवं कार्यदायी संस्थाओं को कार्य हेतु आवंटित किया जा चुका हैं।

उपरोक्तानुसार सुनील खेड़ा द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना से स्पष्ट है कि अजय भट्ट द्वारा सांसद निधि का लगभग शत प्रतिशत धनराशि को उपयोग में लाया गया हैं, उक्त से स्पष्ट है कि प्रकाश जोशी द्वारा लगाये गये आरोप असत्यापित आंकड़ों पर आधारित थे। इस प्रकार असत्यापित तथ्यों के आधार पर किसी प्रत्याशी पर आरोप लगाना भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रकाशित आदर्श आचार संहिता मैनुअल के अध्याय-4 के प्रस्तर 4.4.2 के (क) (02) तथा प्रस्तर 4.4.2 के (ख) (05) के अन्तर्गत अनुमन्य नहीं हैं।

अतः प्रकाश जोशी, प्रत्याशी कांग्रेस से अपेक्षा की जाती है कि वह किसी भी प्रत्याशी पर असत्यापित तथ्यों के आधार पर आरोप न लगाये। उक्त के अतिरिक्त जोशी से यह भी अपेक्षा की जाती है कि वह विज्ञापन हेतु किसी भी समाचार पत्र को जो भी तथ्य उपलब्ध कराते है यथाविधि सत्यापन सुनिश्चित कर ले और उक्त हेतु यथाविधि एमसीएमसी से पूर्वानुमति अवश्य से प्राप्त करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here