नई दिल्ली (महानाद) : शराब घोटाले के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कहीं से कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। आज उनकी याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें तुरंत राहत देने से इंकार कर दिया।
सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि वह 29 अप्रैल से पहले सुनवाई नहीं करेंगे। कोर्ट ने ईडी को 24 तारीख तक अपना जबाव दाखिल करने का समय दिया है। वहीं, अरविंद केजरीवाल को 27 अप्रैल का समय दिया है। मामले की सुनवाई 29 अप्रैल को की जोयगी।
बता दें कि केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा था कि केजरीवाल को चुनाव प्रचार करना है इसलिए मामले की जल्द सुनवाई की जाये।