विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : ‘महानाद’ की खबर का संज्ञान लेकर नगर निगम ने आज सुबह जेसीबी लगाकर श्मशान घाट के पास, नये ढेला पुल के नीचे फैले मुर्गे के पंख, भैंस आदि पशुओं के अवशेष आदि की सफाई करवाकर ढेला नदी व आसपास की हवा को पूदषित होने से बचा लिया।
आपको बता दें कि श्मशान घाट के प्रबंधक विकास शर्मा खुट्टू के बताये जाने के बाद ‘महानाद’ ने
नये ढेला पुल के नीचे श्मशान घाट के पास अज्ञात लोग डाल रहे कटे मुर्गों के पंख/मीट/भैंस आदि के अवशेष
नामक खबर का प्रकाशन किया था। श्मशान घाट के प्रबंधक विकास शर्मा ‘खुट्टू’ ने बताया विगत काफी समय से नये ढेला पुल पर श्मशान घाट के पास अज्ञात लोगों द्वारा आये दिन कटे मुर्गों के पंख/मीट/मरी भैंस आदि के अवशेष आदि फेंके जा रहे हैं। जिन्हें आवारा कुत्ते व पक्षी दूर-दूर तक फैला देते हैं। वहीं ये अवशेष आसपास के क्षेत्र की हवा व ढेला नदी को दूषित कर रहे हैं। जिस कारण पुल के पास खड़ा होना भी दूभर हो जाता है। वहीं इन अवशेषों के कारण कभी भी कोई बिमारी व्यापक रूप धारण कर सकती है।
उक्त खबर का संज्ञान लेकर मुख्य नगर आयुक्त विवेक राय ने आज नगर निगम काशीपुर की एक टीम को जेसीबी के साथ मौके पर भेजकर सफाई करवा दी है। अब देखना है कि नगर निगम इस गंदगी को फैलाने वाले लोगों पर क्या कार्रवाई करता है?