महानाद डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार के तौर पर वाराणसी से तीसरी बार अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के दौरान दाखिल हलफनामे में उन्होंने अपनी संपत्ति और पढ़ाई का पूरा ब्योरा दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास अपना खुद का घर नहीं है, न ही उनके पास कोई गाड़ी है। मोदी के पास कुल 52,920 रुपये नकद हैं। वहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की गांधीनगर शाखा में 73,304 तो एसबीआई की वाराणसी शाखा में केवल 7 हजार रुपये हैं। मोदी के पास 2,85,60,338 रुपये की स्टेट बैंक में एफडी भी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पिछले 5 साल की कमाई का ब्योरा भी दिया है। 2018-19 में उनकी आय 11,14,230, 2019-20 में 17,20,760, 2020-21 में 17,07,930, 2021-22 में 15,41,870 तो वहीं 2022-23 में प्रधानमंत्री मोदी को 23,56,080 रुपये की कमाई हुई है।
मोदी के पास कहीं भी कोई जमीन नहीं है। उनके ऊपर किसी की देनदारी भी नहीं है। मोदी की चल संपत्ति में 2014 और 2019 के बीच 52 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी। 2024 के हलफनामे के अनुसार मोदी ने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में 3 लाख 33 हजार 179 रुपये का इनकम टैक्स भरा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में अपनी संपत्ति 1.65 करोड़ रुपये दिखायी थी जो साल 2019 के चुनाव में बढ़कर 2.15 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। अब 2024 में दाखिल किए गए हलफनामे के अनुसार उनकी संपत्ति बढ़कर 3.02 करोड़ रुपये हो गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास सोने की चार अंगूठियां भी हैं, जो उन्होंने सालों से संभाल कर रखी हैं। हालांकि वह इसे पहनते नहीं दिखते हैं। इनकी कीमत 2,67,750 रुपये है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्नी के नाम के कॉलम में जशोदाबेन का नाम लिखा हुआ है।
पीएम मोदी की शैक्षिक योग्यता –
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1967 में गुजरात एजुकेशन बोर्ड से एसएससी किया था। 1978 में उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री ली थी तथा 1983 में गुजरात यूनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री हासिल की थी।