गदरपुर (महानाद) : एसएसपी ऊधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी के आदेशानुसार ऊधम सिंह नगर पुलिस की अपराध तथा अपराधियों पर कार्यवाही लगातार जारी है। उक्त क्रम में गदरपुर पुलिस ने गदरपुर क्षेत्र से चोरी की गईं 11 बाइकों के साथ दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। इस उपलब्धि के लिए एसएसपी ने गदरपुर पुलिस टीम को 2000 रुपए के ईनाम की घोषणा की है।
मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि दिनांक 10.06.2024 को आवास विकास, गदरपुर निवासी धर्मपाल पुत्र स्व. अविनाशी लाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 7.6.2024 को अपने चचेरे भाई की अस्थि संचय हेतु अपनी स्प्लेंडर बाइक से शमशान घाट में सुबह के लगभग 7 बजे गया थ। बाइक को श्मशान घाट की पार्किंग में खड़ी कर अपना काम कर जब बाहर आया तो उसकी बाइक वहां पर नहीं थी। धर्मपाल की तहरीर के आधार पर थाना गदरपुर में धारा 379 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
वाहन चोरी की घटनाओं के अनावरण हेतु उनके द्वारा निर्देश दिये गये। जिसके बाद सीओ बाजपुर अन्नराम आर्य तथा थानाध्यक्ष गदरपुर के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 13/14.6.2024 को मजरा शीला, गदरपुर से आने वाले बाइक सवार दो संदिग्ध 1. विक्की बजाज पुत्र स्व. ठाकुरदास निवासी बस अड्डा कॉलोनी, गदरपुर तथा 2. मनोज शर्मा पुत्र विजय कुमार शर्मा निवासी दुम्काबगर बच्ची, धर्मा कॉलोनी, हल्दूचौड़, लालकुँआ को चोरी की बाइक के साथ पकड़ लिया।
पूछताछ करने पर उन्होंने उक्त बाइक को श्मशान घाट पार्किंग से चुराना स्वीकार किया। जिस कारण मुकदमें में 34/411 आईपीसी की बढ़ोत्तरी की गयी तथा उनकी निशानदेही पर कुलवन्तनगर बैराज से करीब 100 मीटर पहले बांयी तरफ बेर की झाड़ियों से 10 अन्य बाइकें बरामद की गयी, जिनमें 2 बाइक स्प्लेंडर प्लस रुद्रपुर फल सब्जी मंडी व एक बाइक विशाल मेगा मार्ट व एक अन्य दिनेशपुर, मेन बाजार से चोरी किया जाना व एक अन्य बाइक लालपुर, किच्छा से व अन्य 5 बाइकें रुद्रपुर नगर क्षेत्र काशीपुर हाइवे से चोरी किया जाना बताया। दोनों अभियुक्तों को कोर्ट में पेश कर दिया गया।
बरामदगी का विवरण—
1. मोटर साईकिल स्पलैण्डर पंजीयन स० UK06AH3305 इंजन नम्बर HA10ERFHL16704 चैचिस नम्बर
MBLHA10CGFHL21155 ( FIR NO 188/2024 से सम्बन्धित ।)
2. हीरो स्पलेन्डर प्लस बरंग काला चैचिस नम्बर – MBLHAW125MHFA2057 इंजन नम्बर
HA11EYMHF75622
3. होन्डा सीडी 100 बरंग काला चैचिस नम्बर – ME4JC892HLG020408 इंजन नम्बर –
JC89EG0039241
4. हीरो स्पलेन्डर प्लस बरंग काला चैचिस नम्बर – MBLHAW090KHG40 (आगे नम्बर अपस्ष्ट है।)
इंजन नम्बर – HA10AGKHG8198
5. होन्डा साईन 125 सीसी बरंग काला चैचिस नम्बर – ME4JC732BG8017938 इंजन नम्बर –
JC73E80035159
6. हीरो स्पलेन्डर बरंग काला चैचिस नम्बर – 071A6023386 अन्य पढने में अस्पष्ट ।इंजन नम्बर –
07A15M24722
7. प्लेटिना बरंग काला चैचिस नम्बर – MD2A76AY0LPK09414 इंजन नम्बर – PFYPLK44023
8. हीरो स्पलेन्डर प्लस बरंग काला चैचिस नम्बर – MBLHAR079JHD95450 इंजन नम्बर –
HA10AGJHDE0814
9. हीरो सुपर स्पलेन्डर बरंग काला चैचिस नम्बर – MBLJA05EMF9F29799 इंजन नम्बर –
JA05ECF9F26532
10. हीरो सुपर स्पलेन्डर बरंग काला चैचिस नम्बर – MBLJA05EME9J25585 इंजन नम्बर –
JA05ECE9J25384
11. हीरो स्पलेन्डर प्लस बरंग काला चैचिस नम्बर – MBLHAW113NHB74795 इंजन नम्बर –
HA11EVNHB40413
You are my inhalation, I have few web logs and occasionally run out from brand :). “Follow your inclinations with due regard to the policeman round the corner.” by W. Somerset Maugham.
Usually I don’t learn post on blogs, however I wish to say that this write-up very compelled me to check out and do it! Your writing taste has been surprised me. Thank you, very nice article.
I’m still learning from you, but I’m making my way to the top as well. I definitely liked reading everything that is written on your website.Keep the aarticles coming. I liked it!
Hiya, I’m really glad I have found this info. Nowadays bloggers publish only about gossips and internet and this is really irritating. A good web site with exciting content, this is what I need. Thank you for keeping this web site, I will be visiting it. Do you do newsletters? Cant find it.
I reckon something genuinely special in this site.
I got good info from your blog