काशीपुर एसआईओ सहित खुफिया विभाग/एलआईयू में बम्पर तबादले

0
1426

विकास अग्रवाल
काशीपुर/देहरादून (महानाद) : सरकार ने खुफिया विभाग/एलआईयू में निरीक्षकों के बम्पर तबादले कर दिये हैं। एसपी अभिसूुचना/सुरक्षा उत्तराखंड तृप्टि भट्ट ने उक्त के आदेश जारी कर दिये हैं।

एसआईओ काशीपुर निरीक्षक विजय मठपाल को बागेश्वर एलआईयू का प्रभारी बनाया गया है।
एलआईयू नैनीताल में तैनात संजीव तिवारी को प्रभारी मंडलाधिकारी पिथौरागढ़/प्रभारी नेपाल डेस्क बनाया गया है।
एलआई उधम सिंह नगर में तैनात देवेन्द्र सिंह नेगी को एसआईओ हरिद्वार भेजा गया है।
एसआईओ )षिकेश बलवंत सिंह को अभिसूचना मुख्यालय भेजा गया है।

एसआईओ वीके रुड़की पंकज कोठियाल को प्रभारी एलआईयू पौड़ी बनाया गया है।
एसआईओ बनवसा/सम्बद्ध एसपीआर हल्द्वानी संतोष कुमार बगड़वाल को एसपीआर कार्यालय हल्द्वानी की जिम्मेदारी दी गई है।
एलआईयू पौड़ी सूर्यप्रकाश को एसआईओ वीके रुड़की की जिम्मेदारी दी गई है।
एसआईओ पिथौरागढ़ जितेन्द्र कुमार उप्रेती को प्रभारी एलआईयू नैनीताल बनाया गया है।

वीके बाजपुर दीपचन्द्र भट्ट को एसआईओ पौड़ी बनाया गया है।
एसआईओ चम्पावत ज्येाति जोशी को एसआईओ बनवसा तथा अतिरिक्त प्रभारी आव्रजन चैकपोस्ट बनवसा की जिम्मेदारी दी गई है।
एलआईयू टिहरी लक्ष्मण सिंह को एसपीआर कार्यालय देहरादून भेजा गया है।
एसपीआर कार्यालय देहरादून में तैनात शशिकला को एसआईओ रुद्रप्रयाग बनाया गया है।

अवनीश सैनी को अभियोजन मुख्यालय से एसआईओ देहरादून बनाया गया है।
एलआईयू उत्तरकाशी बृजमोहन सिंह को एसआईओ डाकपत्थर बनाया गया है।
रमेश सिंह सजवाण को अभियोजन मुख्यालय से एलआईयू उधम सिंह नगर भेजा गया है।

अनुराग रतूड़ी को अभियोजन मुख्यालय से प्रभारी मंडलाधिकारी जोशीमठ बनाया गया है।
वीके रुद्रपुर में तैनात संतोष को एसआईओ पिथौरागढ़ बनाया गया है।
अभिसूचना मुख्यालय में तैनात नानक चन्द को एसपीआर कार्यालय देहरादून भेजा गया है।
एलआईयू अल्मोड़ा में तैनात कमल कुमार पाठक को सुंदर सिंह घंघरिया रुद्रपुर बनाया गया है।

एलआईयू चंपावत में तैनात सुंदर सिंह घंघरिया को वीके हल्द्वानी बनाया गया है।
एसओटीएफ हल्द्वानी में तैनात ज्ञानेन्द्र कुमार शर्मा को एसआईओ धारचूला की जिम्मेदारी गई है।
एसआईओ रुद्रपुर रामप्रसाद को एसआईओ (वीके) रुद्रपुर बनाया गया है।
एसआईओ पौड़ी संजय कुमार को अभिसूचना मुख्याल बुलाया गया है।

एसआईओ चम्पावत कृष्ण सिंह मेहता को प्रभारी एलआईयू चम्पावत बनाया गया है।
एसआईओ हरिद्वार ईश्वर दयाल को अभिसूचना मुख्यालय बुलाया गया है।
एसआईओ रुद्रप्रयाग प्रवीण कुमार को राजभवन सुरक्षा में लगाया गया है।
एसपी (क्षेत्रीय) देहरादून सुभाष चन्द्र को अभिसूचना मुुख्यालय बुलाया गया है।

एसआईओ डाकपत्थर कमला चौहान को अभिसूचना मुख्यालय बुलाया गया है।
अभिसूचना मुख्यालय में तैनात आशीष रावत को एसआईओ उत्तरकाशी बनाया गया है।
एलआईयू हरिद्वार में तैनात मनोज भारद्वाज को प्रभारी एलआईयू अल्मोड़ा बनाया गया है।
अभिसूचना मुख्यालय में तैनात कुसुम बसनाल को एसआईओ जोशीमठ बनाया गया है।

एसआईओ उत्तरकाशी दीपक रावत को प्रभारी एलआईयू उत्तरकाशी बनाया गया है।
एसआईओ कोटद्वार कन्हैया लाल को राजभवन सुरक्षा में लगाया गया है।
विजेन्द्र सिंह को अभियोजन मुख्यालय से एसपी आर कार्यालय देहरादून भेजा गया है।
एसआईओ देहरादून शैलेश राणा को प्रभारी एलआईयू टिहरी बनाया गया है।

एलआईयू देहरादून/ सम्बद्ध मुख्यमंत्री सुरक्षा सरदेव सिंह को एसआईओ श्रीनगर बनाया गया है।
एलआईयू बागेश्वर अनिल कुमार को एसआईओ बागेश्वर बनाया गया है।
वीके हल्द्वानी तजुम्मिल हुसैन को एसओटीएफ हल्द्वानी भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here