उत्तराखंड सहित 7 राज्यों में हुए विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की करारी हार

0
1376

विकास अग्रवाल
महानाद डेस्क : उत्तराखंड सहित 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा को करारी हार मिली है। भाजपा ने महज 2 सीटों पर जीत हासिल की है।

उत्तराखंड की बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। मंगलौर सीट से कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन ने भाजपा के करतार सिंह भडाना को 449 वोटों से हरा दिया तो वहीं बदरीनाथ सीट से कांग्रेस के लखपत बुटोला ने भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी को 5224 वोटों से हरा दिया।

वहीं, हिमाचल के हमीरपुर से भाजपा के आशीष शर्मा तथा नालागढ़ से कांग्रेस के हरदीप सिंह बाबा तथा देहरा से सीएम की पत्नी कमलेश सुक्खू ने चुनाव जीत लिया है।

बिहार की रुपौली सीट से निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने जेडीयू के कलाधर मंडल को 8 हजार से ज्यादा मतों से हरा दिया वहीं आरजेडी की बीमा भारती तीसरे नंबर पर रहीं।

पश्चिम बंगाल की चारों सीटों – रायगंज, राणाघाट दक्षिण, बागदा तथा मणिकटला पर टीएमसी प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है।

पंजाब के जालंधर पश्चिम सीट से आम आदमी पार्टी के मोहिंदर भगत ने कांग्रेस की सुरिंदर कौर को 37000 से अधिक वोटों के अंतर से हरा दिया।

मध्यप्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर भाजपा के कमलेश शाह ने कांग्रेस के कमलनाथ के किले में सेंध लगाते हुए कांग्रेस के धीरेन शाह को हरा दिया।

तमिलनाडू के विकरावंडी सीट से डीएमके के अन्नीयुर सिवा पीएमके उम्मीदवार अुबुमनी सी से 63217 वोटों से आगे चल रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here