काशीपुर में करोड़ों की ठगी, कमेटी संचालक ले भागा लोगों के 6 करोड़ 41 लाख 50 हजार रुपये

0
5056
प्रतिकात्मक तस्वीर

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : एक अधिवक्ता ने एक कमेटी संचालक पर लोगों के 6 करोड़ 41 लाख 50 हजार रुपये लेकर भाग जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरु कर दी है।

मौ. लाहोरयान, काशीपुर निवासी गौरव मेहरोत्रा पुत्र दीपनारायण मेहरोत्रा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कुछ समय पूर्व उसकी जान पहचान शुगर फैक्ट्री, राजेन्द्रनगर कॉलोनी, खड़कपुर देवीपुरा रोड, काशीपुर निवासी सचिन शर्मा पुत्र तेज प्रकाश शर्मा से हुयी। उसने उसे बताया कि उसकी खुद की बैंकिंग कम्पनी है और अपना बैंक है, जो कि भारतीय रिजर्व बैंक से मान्यता प्राप्त है। मोदी जी ने भी उसके बैंक की कई बार तारीफ की है। उसने बताया कि केन्द्र सरकार से उसे विशेष छूट प्राप्त है तथा कमेटी नाम का व्यवसाय बैंकिंग के माध्यम से होता है, जिसे राज्य सरकार व केन्द्र सरकार दोनों से ही मान्यता प्राप्त है और वह जमा रकम को तीन वर्ष में दोगुनी करने का वायदा करता था और कहता था कि जिस महीने ब्याज नहीं लोगे तो ब्याज मूल धन में जुड़कर रकम बढ़ जायेगी यानि चक्रवर्ती ब्याज भी मिलेगा।

गौरव मेहरोत्रा ने आरोप लगाया कि सचिन की बातों पर विश्वास करते हुये उसने चार लाख पचास हजार रुपये सचिन शर्मा को दिये, जिसके साक्ष्य उसके पास सुरक्षित हैं, फिर उसके बाद सचिन शर्मा ने इसी योजना के तहत नई सब्जी मंडी निवासी प्रभजोत कालड़ा एडवोकेट से 15 लाख 50 हजार रुपये, लाहोरियान निवासी अर्पित शर्मा एडवोकेट से 15 लाख रुपये, लाहोरियान निवासी राजीव शर्मा से 10 लाख रुपये, मौ. लाहोरियान अंकुर मेहरोत्रा से 3 लाख 50 हजार रुपये, सुशील अरोरा एडवोकेट से 25 लाख रुपये , मौ. किला निवासी अमित चतुर्वेदी से 19 लाख 50 हजार रुपये, मानपुर रोड निवासी अजय अरोरा से 19 लाख 50 हजार रुपये, सूरज कुमार एडवोकेट से 4 लाख 50 हजार रुपये, अनमोल अरोरा से 6 लाख रुपये।

मोहित तुली से 2 लाख 50 हजार रुपये, रवि छाबड़ा से 5 लाख रुपये, सौरभ अरोरा से 15 लाख रुपये, संजीव अरोरा से 15 लाख रुपये, उमेश गुप्ता से 21 लाख रुपये, राजीव अरोरा से 15 लाख रुपये, अक्ष गुम्बर से 20 लाख रुपये, विकास अरोरा से 15 लाख रुपये, अमन सेठी से 6 लाख 50 हजार रुपये, गगन चावला से 4,00,000 रुपये, रामप्रकाश चावला से 4,00,000 रु., कार्तिक अरोरा से 10 लाख रुपये, गगन डावर से 10 लाख रुपये, मनोज बाली से 7 लाख 50 हजार रुपये, बंटी संत से 10 लाख रुपये।

हर्षित वर्मा से 7,50,000, गुलशन अरोरा से 15,00,000 रुपये , भूषण अरोरा से 3,00,000 रुपये, मोनिका अरोरा से 4,50,000 रुपये, सागर अरोरा से 4,50,000 रुपये, रोहित अरोरा से 4,50,000 रुपये हिमांशु नारंग से 4,50,000 रुपये हर्ष खुराना से 10,00,000 रुपये, आशु वर्मा से 4,50,000 रुपये बल्देव राज वर्मा से 7,50,000 रुपये, रमा रानी से 4,50,000 रुपये, मौ. आसिफ से 40 लाख रुपये, राहुल ठाकुर से 6,00,000 रुपये, रिंकू अरोरा से 35,00,000 रुपये, दानिश मलिक से 6,00,000 रुपये, नितिश अरोरा से 15,00.000 रुपये, सतीश कुमार अरोरा से 10,00,000 रुपये, हर्ष बजाज से 10,00,000 रुपये, रीनू टण्डन से 3,00,000 रुपये, शुभम कुमार से 3,00,000 रुपये, मनोज बाली से 4,50,000 रुपये, अर्पित यादव से 5,00,000 रुपये,

रवि गुप्ता से 9,00,000 रुपये, ईश्वर चन्द्र गुप्ता से 12,50,000 रुपये, सोनल गुप्ता से 10,00,000 रुपये, उर्मिला गुप्ता से 15 लाख रुपये, कृष्ण अग्रवाल से 15 लाख रुपये, मीनाक्षी अग्रवाल से 8 लाख रुपये, पूजा से 9 लाख 50 हजार रुपये, मनोज से 12 लाख रुपये, जावेद से 15 लाख रुपये, वंश कथुरिया से 12 लाख 50 हजार रुपये, शुभम तिलकधारी से 6,00,000 रुपये, मुकेश शर्मा से 30,00,000 रुपये, सुमित चतुर्वेती में 2,50,000 रुपये कुल 6 करोड़ इक्तालिस लाख पचास हजार रुपये ले लिये। यह सभी रकम इन लोगों ने बहुत मुश्किल से कमाकर तथा योजना से प्रभावित होकर रिश्तेदारों से उधार लेकर भी दी थी।

गौरव मेहरोत्रा ने बताया कि उक्त रकम की वसूली सचिन का एजेण्ट/पार्टनर दर्शन लाल मेहरा, निवासी मौ. काजीबाग, पावर हाउस के पास, काशीपुर व राजेन्द्र, निवासी जसपुर करते थे और यह सबको झांसा देकर दिनांक आज4.08.2024 को चम्पत हो गये। ना फोन उठा रहे हैं और ना ही कोई जवाब दे रहे हैं।

गौरव ने बताया कि जब वह सचिन के प्रतिष्ठान अग्रवाल सभा के पास, काशीपुर पहुंचा तो वहाँ ताला लगा था। वहां दर्शन लाल मेहरा मिला और कहने लगा कि अब तुम्हारी सारी रकम मैंने व सचिन शर्मा ने एकराय होकर हड़प ली है, अगर थाने गये या किसी से शिकायत की तो हम तुम्हारी हत्या करवा देंगे।उसने उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here