अभियान: केदारनाथ धाम मे युद्ध स्तर पर चल रहा अभियान, ली जा रही स्निफर डॉग की मदद…

0
82

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर रेस्क्यू व सर्च अभियान पांचवे दिन भी युद्धस्तर जारी रहा। रविवार देर शाम तक स्निफर डॉग की मदद से सर्च अभियान चलाया गया। लिनचोली से रामबाड़ा क्षेत्र तक सर्च अभियान पूरा किया जा चुका है। जिसमें अब तक किसी व्यक्ति के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है।

सोमवार को केदारघाटी का मौसम साफ होने पर एमआई 17 और चिनूक से भी एयर रेस्क्यू शुरू हो गया। एमआई 17 चारधाम हेलीपैड पर यात्रियों को उतार रहा है जबकि चिनूक गौचर हवाई पट्टी पर यात्रियों को उतार रहा है। सुबह नौ बजे तक लगभग 133 लोगों को केदारनाथ से एमआई 17 और चिनूक व छोटे हेलीकॉप्टर की मदद से सुरक्षित एयर लिफ्ट किया गया।

वहीं, 100 लोगों को सुरक्षा बलों की देखरेख में केदारनाथ धाम से लिनचोली हेलीपैड के लिए रवाना किया गया। इन यात्रियों को लिनचोली से एयरलिफ्ट कर शेरसी हेलीपैड पर उतारा गया। इसके अलावा एनडीआरएफ की टीमों ने जंगल क्षेत्र और मंदाकिनी नदी के आसपास भी लगातार सर्च अभियान चलाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here