महानाद डेस्क : डीआईजी कुमाऊं योगेन्द्र सिंह रावत ने तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए 29 दरोगाओं के तबादले कर दिये हैं।
एसआई कविन्द्र शर्मा, लक्ष्मण दत्त जोशी, रजनी गोस्वामी तथा विकास कुमार को उधम सिंह नगर से पिथौरागढ़ भेजा गया है।
एसआई अनिल कुमार जोशी को उधम सिंह नगर से अल्मोड़ा भेजा गया है। नन्द किशोर बचकोटी को उधम सिंह नगर से चम्पावत भेजा गया है। दिनेश चन्द्र भट्ट को उधम सिंह नगर से चम्पावत भेजा गया है।
नैनीताल में तैनात दीपा भट्ट को बागेश्वर, कमित जोशी, मनोज कुमार कोठारी को अल्मोड़ा भेजा गया है।
अल्मोड़ा में तैनात सुनील सिंह धानिक को नैनीताल, सुनील कुमार को उधम सिंह नगर, मोनी टम्टा, मोहन सिंह को नैनीताल तथा पूनम रावत को उधम सिंह नगर भेजा गया है।
पिथौरागढ़ में तैनात मीनाथी मनराल को उधम सिंह नगर, बसंत लाल को अल्मोड़ा, पूजा रानी एवं रेवती पंत को नैनीताल भेजा गया है।
चम्पावत में तैनात सुरेन्द्र सिंह खड़ायत, मिनाक्षी नौटियाल, मनीष खत्री, नवल किशोर तथा राधिका भंडारी, पिंकी धामी को उधम सिंह नगर, अंजू यादव, सुमन पंत को नैनीताल भेजा गया है।
बागेश्वर में तैनात प्रहलाद सिंह को उधम सिंह नगर तथा गोविन्द बल्लभ भट्ट को अल्मोड़ा भेजा गया है।