डॉक्टरों ने निकाला कैंडल मार्च, की डॉक्टर के रेपिस्टों को फांसी देने की मांग

0
827

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ रेप की घटना को अंजाम देने और फिर बेरहमी से हत्या करने के आरोपियों को फांसी देने की मांग को लेकर आज काशीपुर के डॉक्टरों ने आईएमए के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकालकर मृत डॉॅक्टर को अपनी श्रद्धांजलि दी।

आईएमए अध्यक्ष आईएमए अध्यक्ष डॉ. यशपाल रावत एवं सचिव डॉ. एके बंसल के आवाहन पर डॉक्टरों ने रामलीला ग्राउंड से कैंडल मार्च निकाला जो महाराणा प्रताप चौक होते हुए मेन बाजार, पोस्ट ऑफिस रोड, रतन सिनेमा रोड, महाराणा प्रताप चौक होते हुए वापिस रामलीला ग्राउंड में जाकर समाप्त हुआ।

कैंडल मार्च में डॉ. अरविंद शर्मा, रवि सिंघल, डॉ. इला मेहरोत्रा, डॉ. बीएम गोयल, डॉ. असीम मेहरोत्रा, डॉ. बीना जोशी, डॉ.अभिषेक सर्राफ, डॉ. ईश्वर पैगिया, सूरज अरोरा, डॉ. अमरजीत साहनी, डॉ. एसपी गुप्ता, डॉ. भारत भूषण, दीपक बाली, चिम्मनलाल छाबड़ा, गगन कांबोज, सनत पैगिया एडवोकेट, विपिन अग्रवाल एडवोकेट, मुशर्रफ हुसैन, संदीप सहगल एडवोकेट, इंदु मान, राजीव घई, चक्रेश जैन आदि मौजूद थे।

वहीं, मंसा देवी शोभायात्रा प्रमुख विकास शर्मा ‘खुट्टू’ के नेतृत्व सनातनी युवा हिन्दुओं ने भी कैंडल मार्च में भाग लिया। मार्च में आशीष शर्मा ‘खुट्टू’, अरुण मेहरोत्रा, वैभव भारद्वाज, दक्ष भारद्वाज, निमिष राजपूत, इशांक सेतिया, राजेंद्र माहेश्वरी, बिल्लू तोमर, सपन कुमार, उत्कर्ष सारस्वत, शिवम कुमार, हिमांशु शर्मा आदि शामिल थे।

उधर, मारिया असेम्प्टा कॉन्वेंट स्कूल के बच्चों ने फादर विवियन फर्नांडिस के नेतृत्व में स्कूल के छात्र/छात्राओं व शिक्षकों ने मार्च निकालकर महाराणा प्रताप चौक पर कैंडल जला कर कोलकाता की मृत डॉक्टर को श्रद्धांजलि दी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। मार्च में रवि श्रीवास्तव, अरुण, विपिन, रेनू, पूनम, मंजू शर्मा, विपन, शकुन सहित भारी संख्या में स्कूल के छात्र/छात्रा मौजूद थे।

आपको बता दें कि कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज की एक महिला रेसिडेंट चिकित्सक की कॉलेज के अंदर ही सेमिनार रूम में सामूहिक बलात्कार के बाद निर्मम हत्या कर दी गई। वहीं, अपने साथी चिकित्सक को न्याय दिलवाने के लिए शांति पूर्ण आंदोलन कर रहे डॉक्टरों पर भीड़ ने हमला कर दिया और सबूत मिटाने के लिए अस्पताल के अंदर तोड़ फोड़ की गई। इस घटना के विरोध में पूरे देश के चिकित्सकों के साथ आईएमए काशीपुर के सभी चिकित्सकों ने आज सुबह 6 बजे से कल सुबह 6 बजे हड़ताल कर रखी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here