पकड़ा गया मंदिर में चोरी करने वाला चोर, चोरी का माल बरामद

0
436

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : पुलिस ने मंदिर में चोरी करने वाले चोर को चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया।

आपको बता दें कि बीते रोज शिव विहार, जसपुर निवासी भूदेव सिंह पुत्र जगत सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रात्रि में उनकी कॉलोनी में स्थित शिव मंदिर से एक अज्ञात व्यक्ति ने घुसकर मंदिर का सामान घण्टा, तांबे का घड़ा, चांदी का दिया और अन्य सामान तथा मन्दिर के दानपात्र में रखी 500 रुपये से अधिक की नकदी चुरा ली है। तहरीर के आधार पर थाना जसपुर में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया।

पुलिस ने मौके पर जाकर मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए। जिसमें एक व्यक्ति मंदिर में घुसता हुआ दिखाई दे रहा था। जिसकी तलाश हेतु मुखबिर के माध्यम से एसपी अभय सिंह तथा सीओ अनुषा बडोला के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में सूत मिल चौकी प्रभारी धीरज टम्टा ने मौ. जुलाहान निवासी साहिल पुत्र नसीम को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मंदिर से चुराई गई सामग्री व दान पत्र से चुराए गए 533 रुपये बरामद कर लिए।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र चौधरी, एसआई धीरज टम्टा, राजकुमार, अरुण कुमार आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here