अमरोहा (महानाद) : दहेज में अपाचे बाइक और 3 लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर एक युवक ने अपनी पत्नी की पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के अमरोहा क्षेत्र के ग्राम बैखेड़ा निवासी सुंदर की शादी 2 साल पहले सोहारका निवासी मीना के साथ शादी हुई थी। सुदंर शादी के बाद से ही लगातार एक टीवीएस अपाचे बाइक और नकद 3 लाख रुपये दहेज की मांग कर रहा था और इसके लिए मीना को परेशान करता था। रक्षाबंधन पर अपने मायके आई मीना तबसे अपने मायके सोहरका में रह रही थी। सुंदर आये दिन उससे मिलने जाता था और अक्सर खाना भी वहीं खाता था।
रविवार की रात को सुंदर मीना से मिलने आया और फिर उसे अपने घर ले गया। घर पहुंचते ही उसने मीना से दहेज को लेकर बात की, जब मीना ने व्यवस्था नहीं होने की बात कही तो वह गुस्से में आ गया और उसने मीना को लाठियों से पीटा, उसका गला घोंटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और उसके मायकेवालों को मीना की हत्या की सूचना दी।
जिसके बाद मीना के पिता विजय खड़क बांशी ने मीना के पति, उसकी सास, ननद और चार अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। मीना के पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।