पंतनगर (महानाद) : पुलिस ने सिडकुल क्षेत्रांतर्गत मोबाईल फोन लूट की घटना को अंजाम देने वाले 1 नाबलिग सहित 4 शातिर लुटेरों को 4 लाख रुपये कीमत के 12 मोबाइल फोन व 1 अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने लुटेरों को पकड़ने वाली पुलिस टीम के लिए 1000 रुपए के ईनाम की घोषणा की है।
मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि दिनांक 15-09-2024 को ग्राम लक्खीपुर, दिनेशपुर निवासी रंजीत राय पुत्र अनिल राय ने तहरीर देकर बताया कि 3-4 अज्ञात व्यक्तियों ने वोल्टास चौक के पास उसके साथ मारपीट कर चाकू लगाकर मोबाईल फोन व पर्स लूट लिया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने थाना पंतनगर धारा 309(4) बीएनएस बनाम आज्ञात पंजीकृत किया।
अचानक औद्योगक क्षेत्र सिडकुल में हुई सनसनीखेज घटना को एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा गंभीरता से लेते हुये तत्काल अनावरण करने हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन व 100 से अधिक संदिग्धों से पूछताछ कर दिनांक 23-09-2024 को चैकिंग के दौरान 1 नाबालिग सहित 4 लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 12 मोबाइल फोन, 1 पर्स (लूटा हुआ), 1 आधार कार्ड, 1 एटीएम कार्ड , 300 रुपये नकद व 1 चाकू बरामद कर बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 317 बीएनएस व 4/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी की गई ।
गिरफ्तार अभियुक्त –
1. आयुष सैनी (19 वर्ष) पुत्र अजय सैनी निवासी गुरुकुल स्कूल के पास, गोल मंढैया, ट्रांजिट कैम्प, रुद्रपुर उधम सिंह नगर मूल पता ग्राम रामगंगा चौबाड़ी, थाना सदर कैन्ट, बरेली, उ.प्र.।
2. विशाल स्वर्णकार (19 वर्ष) पुत्र मनोज स्वर्णकार निवासी मछली मार्केट, ट्रांजिट कैम्प, रुद्रपुर उधम सिंह नगर।
3. शिवा वर्मा (19 वर्ष) पुत्र रामविलास वर्मा निवासी ढाल, हनुमान मंदिर के पास, झोपड़ी, ट्रांजिट कैम्प, रुद्रपुर मूल निवासी ग्राम हसननगर, भतकनिया, थाना न्यूरिया, पीलिभीत, उ.प्र.।
4. एक विधि विवादित किशोर ;नाबालिगद्ध
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष पंतनगर निरीक्षक मनोज रतूड़ी, एसआई प्रदीप कोहली, एएसआई सतीश बाबू, कां. नितिन कुमार, पंकज पोखरियाल, नवीन कन्याल, प्रकाश भट्ट, निलेश, तथा धीरेन्द्र शामिल थे।