spot_img
spot_img
Wednesday, January 14, 2026
spot_img

बिग ब्रेकिंग : दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा गिरफ्तार

हल्द्वानी/लालकुआं (महानाद) : नौकरी पक्की कराने का लालच देकर महिला से बलात्कार तथा उसकी पुत्री से छेड़छाड़ के आरोपी दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि दिनांक 01.09.2024 को थाना लालकुआँ में तहरीर देकर एक महिला ने बताया कि उसे दुग्ध समिति लालकुआं में नियमित तौर पर नौकरी लगाने का झांसा देकर ग्राम च्यूरी गाड़, पोस्ट व तहसील धारी, थाना मुक्तेश्वर, जिला नैनीताल निवासी मुकेश बोरा पुत्र कुशल सिंह बोरा ने उसके साथ बलात्कार किया तथा मुकेश बोरा के ड्राईवर कमल बेलवाल ने मुकेश बोरा के खिलाफ पुलिस में शिकायत करने पर उसे व्हाट्सएप के माध्यम से जान से मारने की धमकी दी है। तहरीर के आधार पर धारा 376 (2) (छ)/506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच वन्दना चौहान के सुपुर्द की गयी।

मुकेश बोरा की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के आदेश के क्रम में एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र के निर्देशन तथा सीओ नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में पुलिस की 5 टीमों का गठन किया गया। गठित टीमो द्वारा अभियुक्त के स्थाई घर तथा वर्तमान पता-कृष्णा इन्कलेव, हिम्मतपुर मल्ला, मुखानी तथा अन्य समस्त सम्भावित स्थानों पर दबिश दी गयी। परन्तु अभियुक्त गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार अपनी उपस्थिति छिपाये रहा। विवेचक द्वारा जांच के दौरान पीड़िता तथा उसकी पुत्री की 183 बीएनएस के बयानों के आधार पर अभियोग में दिनांक 04.09.2024 को 93/10 पोक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी।

पुलिस टीमों द्वारा लगातार अभियुक्त मुकेश बोरा की गिरफ्तारी हेतु दबिश दिये जाने के उपरान्त भी गिरफ्तारी न हो पाने के कारण दिनांक 8.09.2024 को कोर्ट से गैर जमानती वारण्ट तथा दिनाक 09.09.2024 को धारा 84 बीएनएस के तहत उद्घोषणा का नोटिस प्राप्त कर सम्पूर्ण क्षेत्र में मुनादी करते हुये अभियुक्त के स्थायी पते च्यूरी गाड़ तथा किराये के आवास पर नोटिस चस्पा कर तामील किया गया।

एसएसपी ने बताया कि इसके उपरान्त भी अभियुक्त के लगातार फरार चलने व अपनी गिरफ्तारी छिपाने व अपनी चल-अचल सम्पति को खुर्द कर देने की सम्भावना के दृष्टिगत दिनांक 13.09.2024 को 85 बीएनएस का नोटिस प्राप्त किया गया। नोटिस की तामीली करते हुये दिनांक 20.09.2024 को मुकेश बोरा घरों से उसकी चल सम्पत्ति की कुर्की की गयी।

इसके अतिरिक्त मुकेश बोरा को फरार कराने मे सहयोग करने वाले –
1- आशा रानी पत्नी नन्दन आर्या निवासी ग्राम मल्ली दीनी, पोस्ट पहाड़पानी, जनपद नैनीताल
2- सुरेन्द्र सिंह परिहार पुत्र मोहन सिंह परिहार निवासी ग्राम अल्चोना, पोस्ट चाफी, जिला नैनीताल
3- नन्दन प्रसाद आर्या पुत्र गोपाल राम आर्या निवासी ग्राम मल्ली दीनी, पोस्ट पहाड़ पानी, जिला नैनीताल तथा
4- देवेन्द्र सिह चुनोटिया पुत्र कुंवर सिंह चुनोटिया निवासी नौकुचियाताल, थाना भीमताल, जिला नैनीताल के नामों की बढ़ोत्तरी उक्त अभियोग में करते हुये इनके विरुद्ध धारा 212 आईपीसी (249 बीएनएस) की कार्यवाही की गयी।

अभियुक्त की गिरफ्तारी व पतारसी सुरागरसी में प्रयासरत पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त मुकेश बोरा को मुखबिर व सर्विलांस की सहायता से चाकू चौक, थाना व जिला रामपुर, उत्तर प्रदेश के पास लगे अमरुद के ठेले के पास से आज दिनांक 25.09.2024 को गिरफ्तार कर रिमाण्ड के लिए कोर्ट में पेश कराया जा रहा है।

पुलिस टीम में एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र आर्या, सीओ नितिन लोहनी, कोतवाल लालकुआं दिनेश सिंह फर्त्याल, कोतवाल रामनगर अरुण सैनी, थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी वनभूलपुरा नीरज भाकुनी , एसओजी प्रभारी संजीत राठौर, एसआई गौरव जोशी, अनीश अहमद, सोमेन्द्र सिंह, दिनेश जोशी, वन्दना चौहान, हे.कां. त्रिलोक सिंह रौतेला, ललित श्रीवास्तव, कां. गुरमेज सिंह, चन्दन नेगी, अनिल शर्मा, अशोक कम्बोज, लक्ष्मण राम, बलबन्त सिंह, अनिल गिरी शामिल थे।

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 2,500 रुपये नगद पुरुस्कार से पुरुस्कृत किया गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles