जसपुर : स्मैक के साथ 2 गिरफ्तार, फरार हो गई लीलावती

0
690
सांकेतिक तस्वीर

जसपुर (महानाद) : पुलिस ने 2 लोगों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है जबकि महिला तस्कर लीलावती फरार होने में कामयाब हो गई।

आपको बता दें कि कल दिनांक 03.11.2024 को एसआई जावेद मलिक, कां. ज्ञानेन्द्र कुमार, परविन्दर, इन्दर सिंह व अशोक सिंह पंवार के साथ गश्त करते हुए मौहल्ला नत्था सिहं पहुँचे और गली में मकानों के दरवाजो पर जाकर किरायेदारों की जानकारी करने लगे। वहीं, उन्हें 2 व्यक्ति एक मकान की पैड़ियों के पास खड़े हुए दिखाई दिए जो मकान के दरवाजे पर लाल रंग का सूट पहने एक महिला से बात कर रहे थे। जैसे ही वे उनकी तरफ आगे बढ़े तो दोनों व्यक्ति पुलिस को देखकर सकपका गये और महिला मकान के अन्दर घुसकर दरवाजा बन्द करने लगी और वे दोनों व्यक्तियों उसी औरत के मकान में घुसने की कोशिश करने लगे जिस पर पुलिकर्मियों ने दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया तथा महिला घर के अंदर घुसकर दूसरी गली से फरार हो गई।

वहीं, पकड़े गये दोनों व्यक्ति अपनी मुठ्ठी में पकड़े कुछ सामान को फेंकने की कोशिश करने लगे। उनमें से एक व्यक्ति ने अपना नाम कमलेश मास्टर (52 वर्ष) पुत्र चिंरजी सिंह निवासी मौहल्ला नत्था सिंह, जसपुर तथा दूसरे ने अपना नाम किशनपाल उर्फ नन्नू (29 वर्ष) पुत्र दयाराम निवासी मौहल्ला नत्था सिंह, जसपुर बताया। दोनों के पास से 12.60 ग्राम स्मैक बरामद हुई।

पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि ये स्मैक मुझे फौजी नाम का आदमी देता है जिसे मैं लीलावती को बेच देता हूं जो आगे नशेड़ी लड़कों को बेचती है। हम सब एक ही मौहल्ले के हैं, किशनपाल और लीलावती मिलकर स्मैक बेचने का काम करते हैं। लीलावती अपने घर पर ही नशेड़ी लडकों को स्मैक, गाँजा, नशे की गोलिया और शराब बेचती है। किशनपाल मौहल्ले से बाहर जाकर लीलावती का माल नशेड़ी लड़कों को बेचता है। दोनों लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21, 8 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की जांच एसआई गोविन्द सिंह मेहता के सुपुर्द की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here