गदरपुर पुलिस ने किया कुख्यात अपराधी संगत सिंह उर्फ संगी का एनकाउंटर

0
436

गदरपुर (महानाद) : पुलिस ने कल देर रात्रि वन तस्करी तथा वन कर्मियों पर फायरिंग करने वाले कुख्यात अपराधी संगत सिंह उर्फ संगी का एनकाउंटर कर उसे पकड़ लिया। एसएसपी मणिकांत मिश्रा रात्रि में ही गदरपुर पहुंचे और एनकाउंटर की पूरी जानकारी ली।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि अभियुक्त संगत सिंह उर्फ संगी पुत्र कुलदीप सिंह निवासी हरिपुरा हरसान, थाना बाजपुर, जनपद ऊधम सिंह नगर जोकि थाना गदरपुर थाने में धारा-109(1)/121(2)/132/191(3)/3(5) बीएनएस व धारा-26 वन अधिनियम व थाना केलाखेड़ा में धारा-121(1)/132/190/190(2) बीएनएस के तहत दर्ज मुकदमों में वाँछित चल रहा था। उक्त संगी लकड़ी चोरी व फायरिंग करने का आदी है तथा शातिर किस्म का बदमाश है। उक्त अभियुक्त कई आपराधिक मामलों मे संलिप्त है, जिसे पुलिस ने एनकाउंटर कर गिरफ्तार कर लिया। इसके विरुद्ध वन विभाग में 51 अभियोग पंजीकृत हैं।

आपराधिक इतिहास –
1- मुकदमा एफआईआर नम्बर-232/2024 धारा-109(1)/121(2)/132/191(3)/3(5) बीएनएस व धारा-26 वन अधिनियम चालानी थाना गदरपुर।
2- मुकदमा एफआईआर नम्बर-105/2024 धारा-121(1)/132/190/190(2) बीएनएस चालानी थाना केलाखेड़ा।
3- मुकदमा एफआईआर नम्बर-216/2019 धारा-147/323/376/506/123 भादवि व धारा-16/17 पोक्सो एक्ट चालानी थाना बाजपुर।
4- मुकदमा एफआईआर नम्बर-430/2017 धारा-2/3 गैंगस्टर एक्ट चालानी थाना बाजपुर।
5- मुकदमा एफआईआर नम्बर-287/2017 धारा-379 भादवि चालानी थाना बाजपुर।
6- मुकदमा एफआईआर नम्बर-371/2021 धारा-147/149/353/307 भादवि व 26 वन अधिनियम चालानी थाना गदरपुर।
7-मुकदमा एफआईआर नम्बर-277/2017 धारा-307/323/353/186 भादवि चालानी थाना गदरपुर।
8- मुकदमा एफआईआर नम्बर-280/2017 धारा-25 आयुध अधिनियम चालानी थाना गदरपुर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here