काशीपुर (महानाद) : साइबर ठग नित नये-नये तरीके अपनाकर लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं। अब ठगों ने एक व्यक्ति को उसके बीमे की रकम जल्दीदिलवाने का लालच देकर 3,62,098 रुपये ठग लिये। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
टाटा मोटर्स के पास, ग्राम भंगवतपुर, काशीपुर निवासी धनिराम नैलवाल पुत्र स्व. पानदेव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके पास गीता बनर्जी नाम की महिला का फोन आया और उसने कहा कि आप पचास हजार रुपये जमा करें तो आपका पीएनबी मैटलाईफ का पैसा जोकि आपको 2029 में मिलना है, आपको जल्दी भेज दिया जायेगा। महिला की बात पर विश्वास करके उन्होंने 22.8.2024 को 50 हजार रुपये उनके द्वारा बताये गये खाते में भेज दिये, जिसके ऐवज में उन्हें रसीद भी प्राप्त हुई ।
उन्होंने बताया कि दिनांक 27.8.2024 को उनके पास अर्जुन सिंह का फोन आया, उसने कहा कि 1,56,000 के दो बार एमाउन्ट भेजो तो उन्होंने 1,56,049 रुपये दो बार भेज दिये। जिसकी उन्हें फिर से रसीद कुल धनराशि 3,12,098 रुपये की प्राप्त हुई। इस प्रकार उनके साथ कुल 3,62,098 रुपये का कपट हुआ है।
धनिराम ने बताया कि उनके पास फिर खादिल शर्मा का फोन आया, उसने कहा कि आपका पेमेंट जल्दी हो जायेगा। फिर निशा नेगी ने कहा कि आंपका एमाउंट आ गया है। फिर गांधी जी ने फोन पर कहा कि आपकी फाईल चल रही है। अंत में ऑडिटर विजय सिंह ने कहा कि आपका पेमेंट सितम्बर 2024 के अंत तक हो जायेगा। लेकिन उनका पेमेंट नहीं आया। अब वे जब उन फोन नंबरों पर फोन करते हैं तो उपरोक्त सारे नंबर बंद आते हैं। उन्होंने उक्त ठगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4) के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई देवेन्द्र सिंह सामंत के सुपुर्द की है।