विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : नगर के एक प्रतिष्ठित व्यापारी ने मुस्लिम समाज के 400-500 लोगों पर उसकी जमीन को वक्फ बोर्ड की जमीन बताकर कब्जा करने की कोशिश करने व उसके साथ धक्का-मुक्की व मारपीट करने का आरोप लगाया है। व्यापारी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुस्लिम समाज के 17 नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
गिरीताल कालोनी, काशीपुर निवासी व्यापारी उदित अग्रवाल पुत्र पुत्र ओमप्रकाश अग्रवाल ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 23.05.2025 की रात्रि के 9ः30 बजे वह और उसका परिवार जसपुर खुर्द, होली डे आनन्द होटल के बराबर में अपनी भूमि पर बोरिंग करवा रहा था, तभी अली हसन, नूर हसन, वाजिद, आबिद हुसैन, वसीम जीहसन, आसिम पहलवान, आसिम चिकना, इंतजार हुसैन, अकरन, शेर अली, जुल्फिकार, अयान, गुलफाम, आलिया, नजकात उर्फ दूंदी, नफीस चक्की वाले आदि लगभग 400-500 मुस्लमानों की भीड़ जिसमें महिला व पुरुष दोनों ही शामिल थे उसकी भूमि पर पहुंचे और कहने लगे यह जमीन तो वक्फ बोर्ड की है और हम इस भूमि पर किसी भी हिन्दू को रहने नहीं देगें और ना ही कोई काम करने देगें।
उदित अग्रवाल ने आरोप लगाया कि उन लोगों ने कहा यदि हमें इस भूमि पर कब्जा करने से रोका तो हम सारे मुसलमान इक्ट्ठा होकर हिन्दूओं को काट देगें और उनके मकानों पर कब्जा कर लेंगे। यह कहते हुए उक्त भीड़ ने उसकी भूमि पर रखा हुआ, सामान कुर्सी आदि तोड़ दी तथा बोरिंग के पाईप और नैट भी उखाड़ कर फेंक दिये और गाली देकर कहने लगे कि जो इस जमीन पर कदम रखेगा, चाहें व शासन प्रशासन, नगर निगम हो या कोई भी व्यक्ति हो उसको मार देगें तथा इसके गंभीर परिणाम होगें।
उदित अग्रवाल ने बताया कि वह इन लोगो से डर गया और वहां से बचकर आने लगा तब उपरोक्त सभी मुसलमान व्यक्तियों ने उसके व उसके परिवार के लोगों के साथ धक्का मुक्का की तथा थप्पड़ घूंसों से मारा और जान से मारने की धमकी देने लगे। जिस पर वह और उसका परिवार डरकर किसी तरह जान बचकर वहां से अपने घर आ गया।
उदित ने बताया कि उपरोक्त मुस्लिम व्यक्ति द्वारा सम्प्रदायिक तनाव फैलाया गया और हिन्दू-मुस्लिम दोनों धर्माे में आपसी सम्प्रदायिक दंगे फैलाने का प्रयास किया। बाद में पुलिस के आने से स्थिति बामुश्किल संभली। उसने उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
उदित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने उपरोक्त 17 लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 191(2), 324(2), 351(2), 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एएसआई पुष्कर दत्त भट्ट के हवाले की गई है।