मुजफ्फरपुर (महानाद) : बिहार के मुजफ्फरपुर में एक कलयुगी मां ने अपने प्रेमी से शादी करने के लिए अपनी तीन साल की मासूम बेटी की बेरहमी से हत्या कर उसके शव को सूटकेस में बंद कर सड़क पर फेंक दिया।
मामले का खुलासा करते हुए एसपी अवधेश दीक्षित न बताया कि शुक्रवार की दोपहर को पुलिस को रामपुर हारी थाना इलाके में एक बच्ची के शव के पड़े होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को एक बच्ची का शव कूड़े के ढेर पर लाल रंग के एक ट्रॉली बैग में बंद मिला।
जांच करने पर पता चला कि बच्ची मौहल्ले में किराए के एक मकान में रहने वाले मनोज और काजल की बेटी मिष्टी कुमारी है। पुलिस उसके घर पहुंची तो पता चला कि काजल शुक्रवार को अपनी बेटी मिष्टी को साथ लेकर कहीं चली गई थी। पुलिस ने उसके पति से पूछताछ की तो काजल के पति मनोज ने बताया कि काजल अपने सारे गहने, आधार कार्ड व अन्य सामान और उसकी बेटी मिष्टी को लेकर कहीं चली गई है। उसने अपना मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ कर दिया था।
इसके बाद पुलिस ने काजल को ढूंढना शुरु किया। जांच के बाद पता चला कि काजल का पिछले एक साल से जिले के रामपुर हारी थाना इलाके के एक युवक से चक्कर चल रहा था और वह उससे शादी करना चाहती थी, लेकिन उसका प्रेमी उसकी बेटी को साथ में नहीं रखना चाहता था लेकिन काजल उसके प्यार में पागल थी। जिसके बाद पुलिस के शक की सुई काजल की ओर घूम गई।
पुलिस ने काजल की लोकेशन ट्रैक करनी शुरू की तो उसकी लोकेशन रामपुर हारी इलाके में ही आ रही थी। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पुलिस को काजल के प्रेमी के घर का पता चल गया। जब पुलिस वहां पहुंची तो काजल अपे प्रेमी के घर पर मिल गई। पुलिस ने काजल और उसके प्रेमी से सख्ती से पूछताछकी तो काजल टूट गई और उसने अपनी बेटी की हत्या करना कुबूल लिया। काजल ने बताया कि वह अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी, लेकिन उसका प्रेमी कोई बच्चा नहीं चाहता था। इसी वजह से उसने अपनी 3 साल की मासूम बेटी को मौत की नींद सुला दिया।
पूछताछ के दौरान काजल ने बताया कि उसने टीवी सीरियल क्राइम पेट्रोल देखकर अपनी बेटी की हत्या की साजिश रची और चाकू मारकर उसकी हत्या कर उसके शव को सूटकेस में पैक कर कचरे के ढेर में फेंक दिया। इसके बाद उसने अपने पति को फोन कर बर्थडे में जाने की झूठी कहानी गढ़ दी।
एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए एक विशेष टीम बनाई गई है। फोरेंसिक टीम ने घर से कई साक्ष्य एकत्र किये हैं। आरोपी काजल अपनी 3 साल की मासूम बेटी मिष्टी की हत्या की बात कुबूल चुकी है। हत्या के बाद काजल ने कमरे में लगे खून के धब्बों को साफ भी किया था। पुलिस ने काजल की निशानदेही पर मौके से आला ए कत्ल चाकू भी बरामद कर लिया है।