विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): मौ. पक्काकोट निवासी एक युवती लापता हो गई। 9 दिन बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल सका है।
पुष्प विहार, मौ. पक्काकोट निवासी फरीद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 36 साल की पत्नी शबनम 23 फरवरी 2024 को घर में बिना किसी को कुछ बताये कहीं चली गई है। उन्होंने उसे काफी ढूंढा लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।
हुलिया: कद 5 फिट, बनावट सामान्य, सलवार सूट पर महरून रंग की जैकेट व पैरों में चप्पल पहने हुए है। किसी को यदि पता चले तो प्रभारी निरीक्षक कोतवाली काशीपुर के नंबर 9411112904 पर सूचना दे सकता है।