काशीपुर से जसपुर मैजिक में लड़की छेड़ने पर मैजिक चालक की धुनाई, भारी भीड़ जमा

0
1000

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : काशीपुर से जसपुर आ रही छात्राओं को टाटा मैजिक चालक ने छेड़ दिया। छात्राओं के पिता ने टाटा मैजिक के जसपुर पहुंचने पर मैजिक चालक की धोलपूजा कर दी।

जानकारी के अनुसार मामला आज 10 सितंबर, शनिवार की देर शाम 7ः30 बजे का है। जब काशीपुर से जसपुर आ रही दो छात्राओं ने मैजिक चालक से जसपुर चलने की बात कही। मैजिक में बैठने के दौरान मैजिक स्वामी ने उनके साथ छेड़छाड़ कर दी। छात्राओं ने मोबाइल फोन पर अपने पिता को मामले की जानकारी दी। जसपुर पहुंचने पर छात्राओं के पिता एवं अन्य लोगों ने मैजिक चालक को रोककर उससे पूछताछ कर उसकी अच्छी खासी मरम्मत भी कर दी। इस दौरान मौके पर दर्जनों लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौजूद लोगों ने मामला सुनने के बाद यही कहा कि ये तो रोज का काम हो गया है। मैजिक स्वामी पर कार्यवाही होनी चाहिए।

छात्राओं के पिता ने पुलिस में भेजने को कहा तो मैजिक चालक एवं मैजिक स्वामी ने छात्राओं के पिता के हाथ पैर पकड़ लिए। आस-पड़ोस के लोगों द्वारा समझाने पर मामला शांत हुआ। फिर भी मामला कोतवाली पहुंच गया। जहां माफी के बाद उनको घर भेज दिया गया। मामला नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

यहां बता दें कि जसपुर-काशीपुर रोड पर लगभग 70 से 80 टाटा मैजिक रोजाना आते और जाते हैं। मामला 1 दिन का नहीं है। आए दिन झगड़े होते रहते हैं एवं छेड़छाड़ समेत नशा संबंधी सामग्री की आवाजाही भी होती रहती है। स्थानीय पुलिस को चाहिए कि नाबालिग टाटा मैजिक चालकों को चिन्हित कर उन पर कार्यवाही करें एवं नशा कर टाटा मैजिक चला रहे मैजिक चालकों पर भी शिकंजा कसा जाए। नियमानुसार क्षमता से अधिक सवारी बैठाए जाने पर उनका चालान हो। झगड़ालू/अपराधी किस्म के मैजिक चालकों को चिन्हित कर उन पर कार्यवाही करें।