सल्ट : डोटियाल मार्केट में दुकान में लगी भीषण आग, लाखों रुपए का माल जलकर हुआ खाक

0
596

मोहित गोयल
सल्ट (महानाद) : डोटियाल में गल्ला डीलर हरि सिंह मेहता का एक जनरल स्टोर दिनेश जनरल स्टोर के नाम से है, जिसमें आज भीषण आग लगने की वजह से लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

दुकान के मालिक हरि सिंह मेहता ने बताया कि वह शुक्रवार रात को और दिनों की तरह अपनी दुकान पर ताला लगा कर घर चले गए थे। सुबह जब बाजार के कुछ लोगों ने देखा की दुकान के शटर से धुआं निकल रहा था, जिसकी सूचना उन्होंने दुकान मालिक को दी। आनन-फानन में शटर खोला तो देखा कि दुकान के अंदर भीषण आग के कारण सारा माल जलकर खाक हो चुका था। दुकान में रखा फर्नीचर और सामान बुरी तरह जल चुका था। वहां उपस्थित लोगों ने पानी डालकर किसी तरह आग पर काबू किया।

सल्ट थाना अध्यक्ष अजेन्द्र प्रसाद ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का मुआयना किया। उन्होंने बताया कि लगभग 60 प्रतिशत माल जलकर राख हो चुका है। दुकानदार के हिसाब से लगभग 6 लाख का नुकसान बताया जा रहा है। गल्ला डीलर हरि सिंह ने बताया कि उनके गल्ले में रखें। सरकारी राशन की बिक्री के 60 हजार रुपए भी जलकर राख हो गए।