बहन-बहनोई व अन्य के साथ मिलकर व्यक्ति ने हड़पे केनरा बैंक के 75 लाख रुपये

1
300

रुद्रपुर (महानाद) : एक व्यक्ति ने अपने बहन-बहनोई के साथ मिलकर केनरा बैंक के 75 लाख रुपये हड़प लिये, कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

भईपुरा, रुद्रपुर में स्थित केनरा बैंक की एसएमई शाखा के मैनेजर सत्येन्द्र प्रताप सिंह पुत्र रामगोपाल सिंह ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रुद्रपुर की अदालत में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि रविन्द्र सिंह नेगी पुत्र गोपाल सिंह नेगी प्रोपराईटर, मैसर्स सिद्धि विनायक इण्टरप्राईजेज, रुद्रपुर ने अपने व्यवसायिक कार्य को बढ़ाने हेतु अपनी फर्म मैसर्स सिद्धि विनायक इण्टरप्राईजेज के लिए सीसी लिमिट एवं मशीनरी क्रय किये जाने के लिए व्यवसायिक ऋण प्राप्त करने के लिए आवेदन कियाथा। केनरा बैंक द्वारा रविन्द्र सिंह नेगी की फर्म को 45 लाख रुपये का ऋण दिनांक 27.01.2020 को स्वीकृत किया गया।

मैनेजर ने बताया कि रविन्द्र सिंह नेगी द्वारा इसके अतिरिक्त अपनी उक्त फर्म के व्यवसाय को बढ़ाने के लिए मशीनरी खरीदने हेतु 30 लाख रूपये का ऋण प्राप्त करने के लिए अलग से आवेदन किया था। उक्त आवेदन पर बैंक द्वारा उसकी फर्म हेतु 30 लाख रुपये का ऋण दिनांक 03.02.2020 को मशीनरी खरीदने के लिए स्वीकृत किया गया।

मैनेजर ने बताया कि रविन्द्र सिंह नेगी द्वारा उक्त ऋण की अदायगी समयानुसार नहीं की जा रही है। उक्त दोनों ऋण खातों में कुल 74,01,524 /- रुपये रविन्द्र सिंह की ओर बकाया हैं। बैंक के अधिकारियों द्वारा बार-बार लिखित एवं मौखिक कहने के बावजूद रविन्द्र सिंह नेगी द्वारा उक्त दोनों ऋण खातों की बकाया धनराशि का बैंक को भुगतान नहीं किया जा रहा है।

मैनेजर ने बताया कि बैंक को शंका होने पर बैंक द्वारा जाँच करायी तो पाया कि रविन्द्र सिंह नेगी द्वारा अपनी फर्म मैसर्स सिद्धि विनायक इण्टर प्राईजेज के नाम से प्राप्त सीसी लिमिट के सम्बन्ध में उक्त धनराशि का स्टॉक रविन्द्र सिंह नेगी के पास मौजूद नहीं है। रविन्द्र सिंह नेगी द्वारा मशीनरी क्रय करने के लिए बैंक से प्राप्त टर्म लोन की धनराशि मशीनरी क्रय करने में व्यय नहीं की गयी है, बल्कि बैंक से उक्त दोनों खातों में प्राप्त 75 लाख रूपये की धनराशि अपनी बहन कंचन सिंह, बहनोई शिव कुमार सिंह व बहनोई के भाई पवन कुमार सिंह के साथ मिलकर योजना बनाकर सुनियोजित षड़यंत्र के तहत हड़प जाने की नीयत से उक्त ऋण धनराशि को अपनी फर्म के स्टॉक खरीदने व मशीनरी खरीदने में प्रयोग न कर इण्डस्ट्रीज के नाम के बैंक खाते में लगभग 13.25 लाख रूपये, अपने बहनाई शिव कुमार सिंह के नाम की फर्म मैसर्स एसआरएल कॉरपोरेशन के नाम के बैंक खाते में करीब 30 लाख रूपये व शिव कुमार सिंह के नाम के खाते में करीब 4 लाख रुपये तथा अपने बहनोई शिवकुमार सिंह के भाई पवन कुमार की फर्म एसआरएल ब्रदर्स में करीब 11.50 लाख रूपये की धनराशि ट्रान्सफर कर धोखाधडी से हड़प ली गयी है।

मैनेजर ने बताया कि इस तरह से उक्त लोगों बैंक से 75 लाख रुपये की ऋण धनराशि प्राप्त कर सुनियोजित षडयन्त्र के तहत धोखाधड़ी हड़प ली गयी है। उक्त लोगों द्वारा इस धोखाधडी के लिए कूटरचित बिल तैयार किये गये हैं। उक्त धोखाधड़ी की जानकारी पर बैंक द्वारा अपने हेड ऑफिस को सूचित किया जिस पर वैधानिक कार्यवाही के निर्देश उन्हें प्राप्त हुए हैं।

कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने रविन्द्र सिंह नेगी, कंचन सिंह, शिवकुमार सिंह व पवन सिंह के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4) के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई प्रियांशु जोशी के हवाले की है।

rudrapur_news

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here