टिहरी में ततैया के काटने से एक महिला की मौत, मचा कोहराम…

0
328
टिहरी (महानाद) : उत्तराखंड में गुलदार, भालू आदि जंगली जानवरों का आतंक तो आपने सुना होगा। लेकिन टिहरी से हैरतअंगेज मामला सामने आया है। यहां ततैया के हमले से एक महिला की मौत हो गई है। घटना के बाद परिवार में मातम परसा हुआ है। तो वहीं महिला की मौत जहां क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मामला टिहरी के नरेंद्रनगर विधानसभा के काटलनौडू गांव का है। बताया जा रहा है कि यहां घर से घास लेने जा रही महिला पर ततैया ने हमला कर दिया, जिससे महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि परिजनों ने आनन-फानन में महिला को हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उसने दम तोड़ दिया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।
गौरतलब है कि ततैये अक्सर झुंड में हमला करते हैं, जिससे बचना काफी कठिन होता है। जंगल में ततैये पेड़ों पर अपना छत्ता लगाते हैं और कई बार लोग इसके शिकार हो जाते हैं। इस तरह के कई मामले पहले भी राज्य में सामने आ चुके है।