दुखद काशीपुर : रामनगर में कोसी नदी में नहाने गये कविनगर के युवक की नदी में डूबकर मौत

0
2903

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : कविनगर निवासी एक युवक की रामनगर के पाटकोट रोड पर कोसी नदी में नहाने के दौरान डूबकर मौत हो गई। युवक की मौत की खबर से उसके घर में कोहराम मच गया है।

मिली जानकारी के अनुसार कविनगर निवासी अध्यापक कमल चौहान का 19 वर्षीय पुत्र अनंत चौहान अपने 3-4 दोस्तों के साथ रामनगर के पाटकोट में नदी में नहाने के लिए गया था। आते समय वह एक बार फिर से नदी में नहाने के लिए उतरा जहां उसका पैर फिसल गया और पत्थर से सिर टकराकर उसे चोट लग गई। जिसके बाद वह नदी में डूब गया।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अनंत के शव को कोसी नदी से निकालकर पोस्टमार्टम हेतु रामनगर के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।