काशीपुर : आचार संहिता लगते ही प्रशासन ने हटाये होर्डिंग-पोस्टर

0
128

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी किये जाते ही पुलिस और प्रशासन हरकत में आ गया। शहर से लेकर देहात क्षेत्र तक में चुनाव प्रचार सामग्री को उतारा जाने लगा है।
सड़कों, सार्वजनिक स्थलों पर लगे राजनीतिक दलों के बैनर, पोस्टर, होर्डिंग्स हटाए जाने को लेकर नगर निगम प्रशासन को दिशा निर्देश दिए गये थे। जिसके बाद अभियान चलाकर होर्डिंग बैनर हटाए जा रहे हैं।
नगर आयुक्त विवेक राय ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा अधिसूचना जारी होने के बाद नगर में लगे राजनीतिक होर्डिंगों को हटवाया जा रहा है। अब कोई भी राजनीतिक पार्टी या व्यक्ति द्वारा होर्डिंग लगाया गया तो संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। राय ने बताया कि रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक बिना परमिशन के कोई भी लाउडस्पीकर का प्रयोग नहीं करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here