आज से बाजार में उपलब्ध होगी डीआरडीओ की कोरोना रोधी दवा ‘2-डीजी’

0
57

नई दिल्ली (महानाद) : डीआरडीओ (रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन) द्वारा बनाई गई कोविड-19 रोधी दवा 2-डीजी दवा अब बाजार में भी मिलेगी। आज डॉ रेड्डीज लैब 2-डीजी दवा के 10,000 सैशे जारी करेगी।

बता दें कि विगत 17 मई को डीआरडीओ द्वारा बनाई गई कोरोना रोधी दवा 2-डीजी को कोरोना मरीजों के इलाज के जिए जारी किया गया था।
औषधि महानियंत्रक (डीजीसीआई) ने कोरोना के मध्यम तथा गंभीर लक्षण वाले मरीजों पर 2-डीऑक्सी-डी-ग्लुकोज (2-डीजी) दवा के आपातकालीन इस्तेमाल को भारत में मंजूरी दे दी थी।

Advertisement

दवा लाॅन्च करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि यह दवा कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए उम्मीद की किरण ले कर आई है। यह देश के वैज्ञानिक कौशल का अनुपम उदाहरण है।

रक्षा मंत्रालय ने विगत 8 मई को बताया था 2-डीजी के क्लीनिकल परीक्षण में पता चला है कि इससे अस्पताल में भर्ती मरीजों की ऑक्सीजन पर निर्भरता 40 तक कम हो जाती है और मरीज जल्दी ठीक होते हैं।

कारोना रोधी इस दवा को डीआरडीओ की अग्रणी प्रयोगशाला नाभिकीय औषधि तथा संबद्ध विज्ञान संस्थान ने हैदराबाद की डॉक्टर रेड्डीज प्रयोगशाला के साथ मिलकर बनाया है। यह दवा एक सैशे में पाउडर के रूप में अब बाजार में भी मिलेगी उपलब्ध रहेगी जिसे पानी में मिलाकर पिया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here