आम आदमी पार्टी ‘आप’ विधायक नरेश बाल्यान गिरफ्तार

0
315

नई दिल्ली (महानाद) : दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 2023 के कथित जबरन वसूली मामले में उत्तम नगर विधानसभा सीट से आप विधायक नरेश बाल्यान को गिरफ्तार कर लिया। क्राइम ब्रांच ने उन्हें शनिवार को हिरासत में लेकर आरके पुरम स्थित कार्यालय में लंबी पूछताछ की थी।

दिल्ली पुलिस के अनुसार गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू और आप विधायक के बीच बातचीत के ऑडियो क्लिप की जांच करने बाद यह गिरफ्तारी की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार नजफगढ़ के गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू से आप विधायक नरेश बाल्यान की बातचीत का एक वीडियो सामने आया था। यूके में रहने वाला नंदू दिल्ली के बिल्डर को रंगदारी के लिए कॉल कर धमकी देता था। फिर आप विधायक नरेश बाल्यान उसमें मध्यस्थता कराते थे। जो पैसे मिलते थे, उसमें से ज्यादा पैसे नरेश खुद रख लेता था और थोड़े पैसे नंदू को भिजवा देता था। जब इस बात की जानकारी नंदू को हुई तो दोनों में तनातनी हो गई और उसने विधायक को धमका दिया। जिस पर विधायक ने उक्त बातचीत का वीडियो वायरल कर दिया था।

वही, भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा तथा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नरेश बाल्यान पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इनके सबसे बड़े समर्थक गैंगस्टर हैं। एक विधायक वसूली का रैकेट चला रहा है। नरेश बाल्यान वसूली एमएलए हैं। गैंगस्टर के साथ बातचीत कर रहे हैं। ऐसा व्यवहार है कि एक मां के दो भाई। भाजपा ने आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक ने कहा कि फलाना बिल्डर से पैसे वसूल लें।

उधर, नरेश बाल्यान ने इसे भाजपा की साजिश बताते हुए कहा कि उक्त ऑडियो 2 वर्ष पुरानी है। इस पर उन्होंने केस भी किया हुआ है। उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा दावा किया जा रहा है कि वह (नरेश) ही आडियो में बात कर रहे हैं। लेकिन यह झूठ है।

आपको बता दें कि कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू नजफगढ़, दिल्ली का रहने वाला है और लगभग 5 साल से देश से बाहर यूके में है। उसके खिलाफ 20 से ज्यादा आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। वह हरियाणा के बहादुरगढ़ के नफे सिंह हत्याकांड और भाजपा नेता सुरेंद्र मटियाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here