आप की सरकार बनने पर उत्तराखण्ड में भी मिलेंगी दिल्ली जैसी सुविधाएं: विक्की सौदा

0
114

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : आम आदमी पार्टी ‘आप’ के युवा नेता तथा वरिष्ठ समाजसेवी विक्की राजकुमार सौदा ने कहा कि जिस तरह से आमजन का रूझान आम आदमी पार्टी की तरफ बढ़ रहा है उससे लगने लगा है कि आने वाले विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनायेगी। उन्होंने कहा कि यदि आप की सरकार आयी तो उत्तराखण्ड में दिल्ली जैसी सुविधाएं आमजन को मिलेंगी।

विक्की सौदा ने कहा कि आज उत्तराखण्ड की जनता त्रिवेन्द्र सरकार से आजिज आ चुकी है। जनता का केन्द्र व उत्तराखण्ड की सरकार से भरोसा उठ गया है। उन्होंने कहा कि बिजली, पानी, शिक्षा व चिकित्सा आदि मूलभूत सुविधाओं के लिये आमजन जूझ रहा है। केन्द्र सरकार पूंजीपतियों द्वारा चलाई जा रही है। हम ऐसी सरकार का विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में आप की सरकार बनने के बाद दिल्ली की तर्ज पर ही शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, पानी आदि सुविधाएं मुफ्त में मिलेंगी जिससे गरीब व मजदूर परिवारों के बच्चे अच्छे स्कूलों में अच्छी शिक्षा प्राप्त कर देश का भविष्य संवारेंगे।

उन्होंने कहा आप की सरकार आते है उत्तराखण्ड एक समृद्ध व सम्पन्न प्रदेश के रूप में उभरेगा। यह आम आदमी की पार्टी है जिसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। आप पार्टी ही एक ऐसा विकल्प है जो आमजन को इंसाफ दिला सकती है। आज पूंजीपतियों के हाथ का खिलौना बन चुकी भाजपा सरकार को छोड़कर लोग अपना रूख आम आदमी पार्टी की तरफ कर रहे हैं।

उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की सदस्यता लेकर पार्टी को मजबूत बनायें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here