आम आदमी पार्टी में शामिल हुए भाजयुमो के दर्जनों कार्यकर्ता

0
91

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : भाजपा जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) छोड़ कर दर्जनों कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए और उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नीतियों में आस्था जताते हुए कहा कि दिल्ली की तरह उत्तराखंड को चमकाने के लिए अब वे पूरे जी-जान से आम आदमी पार्टी को आगे बढ़ाने और चुनाव में विजयी बनाने के लिए पूरी ताकत से जुट जाने का संकल्प लिया।

आप के महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक एवं युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष आकाश मोहन दीक्षित की मौजूदगी में आप के ग्रामीण मंडल सचिव मोहित चौहान एवं अजय चौहान से प्रेरित हो भाजयुमो नेता शेखर चौहान के नेतृत्व में करीब 7 दर्जन भाजयुमो कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। आप नेता मनोज कौशिक एवं आकाश मोहन दीक्षित ने उन्हें पार्टी की टोपी पहना कर सदस्यता ग्रहण कराई।

इस अवसर पर आप महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक ने कहा कि पार्टी का लगातार बढ़ता जनाधार इस बात का सबूत है कि उत्तराखंड की दिशा और दशा बदलने के लिए उत्तराखंड के युवा एवं आम जनमानस आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं जिससे सत्तारूढ़ भाजपा सहित कांग्रेस भी भयभीत है।

युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष आकाश मोहन दीक्षित ने कहा कि युवा ही देश की आन बान और शान है। युवा शक्ति के बल पर ही नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने। मगर उन्होंने युवा शक्ति को निराश किया है। जबकि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल युवाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हुए हैं। आज देश और प्रदेश का युवा समझ चुका है कि दिल्ली की तरह उत्तराखंड और देश की कायापलट केवल आम आदमी पार्टी ही कर सकती है।

आम आदमी पार्टी के रामनगर रोड स्थित कार्यालय में पार्टी में शामिल होने वालों में प्रमोद कुमार, राहुल यादव, मुकेश सैनी, राजेंद्र सैनी, बबलू सैनी, महावीर यादव, दीप चौधरी, राजकुमार, अंकित, मोंटी, सौरभ सागर, रूपेश, राजेश कुमार, शेखर चौहान, शुभम चौहान, अमरजीत सिंह, देवेश चौहान, नितेश चौहान, आदित्य पांडे, धीरेंद्र सागर, अशोक कुमार, तरुण कुमार, पवन चौहान, दीपक एवं गौरव चौहान सहित दर्जनों भाजयुमो कार्यकर्ता शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here