आप की मंत्री का खुलासा : भाजपा ने दिया था पार्टी में शामिल होने का ऑफर, ठुकराया तो भेजेंगे जेल – आतिशी मार्लेना

3
4271

दिल्ली (महानाद) : आम आदमी पार्टी ‘आप’ की मंत्री आतिशी मार्लेना ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि ईडी मेरे घर पर छापेमारी कर सकती है और आने वाले दिनों में मुझे भी जेल में डाला जा सकता है। उन्होंने कहा कि उनके अलावा सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक एवं राघव चड्ढा को भी गिरफ्तार किया जा सकता है।

आज सुबह-सुबह प्रेस वार्ता आयोजित कर दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि उनके एक करीबी ने कहा कि कि मैं भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन कर लूं। अगर मैं भाजपा में शामिल नहीं होती हूं तो मेरा राजनैतिक करियर को खत्म कर दिया जाएगा। ऐसा न करने पर आने वाले कुछ ही दिनों में ईडी मुझे भी गिरफ्तार करने वाली है। मुझे पता चला है कि लोकसभा चुनाव के बाद ‘आप’ के चार नेताओं को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Advertisement

आतिशी ने कहा कि हम भगत सिंह के चेले हैं। हम भाजपा की इन धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। ‘आप’ का एक-एक नेता और कार्यकर्ता देश सेवा के लिए तैयार है।

आपको बता दें कि ईडी ने कोर्ट को बताया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया है कि विजय नायर ने उन्हें कभी रिपोर्ट नहीं किया। लेकिन वह आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करता था। बता दें कि जब ईडी अदालत को यह बात बता रही थी तो केजरीवाल ने इसका खंडन तक नहीं किया और चुप्पी साधे रखी। आतिशी मार्लेना गोवा विधानसभा चुनाव के दौरान गोवा की प्रभारी भी रही हैं। सूत्रों की मानें तो अब इस जांच की आंच मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज तक पहुंच सकती है।

वहीं, भाजपा ने केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने जानबूझकर आतिशी मार्लेना और सौरभ भारद्वाज का नाम शराब घोटाले में लिया है। यह सुनीता केजरीवाल का राजनैतिक रास्ता साफ करने की कोशिश है।

3 COMMENTS

  1. No matter if some one searches for his necessary thing, so he/she desires
    to be available that in detail, so that thing is maintained over here.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here