आप ने उत्तराखंड सरकार पर लगाया कोरोना जांच घोटाले में लिप्त होने का आरोप, किया प्रदर्शन

0
93

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार पर कोरोना जांच घोटाले में लिप्त होने का आरोप लगाकर सुभाष चैक पर हाथों में घड़े लेकर सांकेतिक धरना-प्रदर्शन किया तथा मुख्यमंत्री से इस्तीफा देने की मांग की।
बृहस्पतिवार शाम को 5 बजे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आप के वरिष्ठ नेता अजय अग्रवाल के नेतृत्व में सुभाष चैक पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन का आयोजन किया। वक्ताओं ने प्रदेश सरकार पर कुंभ मेले में कोरोना जांच घोटाले में लिप्त होने का आरोप लगा कर सरकार के खिलाफ जमकर भाजपा करें मौत का व्यापार – भाजपा का पाप का घड़ा भर गया आदि नारे लगाए। इसके पश्चात सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री से इस्तीफा देने की मांग की।
इस अवसर पर डॉ. यूनुस चौधरी, मौहम्मद अकरम, सूबा सिंह, अवतार सिंह, नरेश सागर, आशीष कुमार, नफीस आजाद, डॉ. दिलशाद, शादाब कमाल, शाहरुख चौधरी आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here