आप नेताओं ने रवाना किया प्रचार वाहन

0
426

पराग अग्रवाल

जसपुर (महानाद) : सीएम अरविंद केजरीवाल अभियान के तहत वीडियो वैन का आम आदमी पार्टी के सर्किल प्रभारी अजय अग्रवाल, डा० युनूस चौधरी एव वरिष्ठ कार्यकर्ता पूर्व प्रधान सूबा सिंह ने संयुक्त रुप से झंडी दिखाकर विधानसभा क्षेत्र जसपुर में प्रचार प्रसार के लिए रवाना किया।

आवास विकास रोड स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय पहुंची वीडियो वैन का दर्जनों आप कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया साथ ही दिल्ली सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए आप नेताओं ने हरी झंडी दिखाकर गांव की ओर रवाना किया।

सर्किल प्रभारी अजय अग्रवाल एवं डॉक्टर यूनुस चौधरी ने बताया कि दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली की जनता को मिल रही बिजली, पानी, शिक्षा आदि मूलभूत सुविधाओ को उत्तराखंड में भी दिल्ली की तर्ज पर प्रत्येक शहर एवं गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उत्तराखंड में प्रचार प्रसार करने के लिए 70 वीडियो वैन का हरी झंडी देकर शुभारंभ गया था। कुमाऊं मंडल क्षेत्र के लिए काशीपुर में प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जिला संगठन मंत्री अभिताभ सक्सैना नें बताया कि केजरीवाल का अर्थ है उत्तराखंड में भी वही सारी सुविधाऐं जो दिल्ली में आम आदमी को मिल रही हैं, वही सुविधाएं यहां की जनता को भी मिले। देहरादून से वीडियो वैन को लेकर यहां पहुंचे अवतार सिंह, मौ० अकरम तथा नरेश सागर का कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया ।

इस अवसर पर नईमा खातून, शाहरूख चौधरी, नरेश सागर, आसिफ चौधरी, परवीन जहां , अफसाना, नाजिश, नन्ही देवी , मौ० शाहरूख, आशीष, अजरूद्दीन, इमरान, मौ० शोएब, कुलदीप, देवेन्दर आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here