महानाद डेस्क : ‘बालिका वधू’, ‘तेनाली रामा’ और ‘बंदिनी’ सहित कई टीवी शोज में काम कर चुकी आसिया काजी अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और अभिनेता गुलशन नैन के साथ बीती 29 नवम्बर को सात फेरों के बंधन में बंध गईं। आसिया और गुलशन ने शादी की तस्वीरें शेयर कर अपने फैंस को ये खुशखबरी दी है। उनकी शादी में अभिषेक कपूर, विभूति ठाकुर, जसवीर कौर, कुणाल पंत, सुप्रिया शुक्ला , तोरल रसपुत्र जैसे कई टीवी कलाकार शामिल हुए।
आपको बता दें कि आसिया काजी और गुलशन नैन पिछले 8 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। वे पहली बार सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में मिले थे। शुरु में आसिया काजी के परिजन गुलशन नैन के दूसरे धर्म के होने के कारण शादी के लिए तैयार नहीं थे। लेकिन दोनों ने अपने प्यार के दम पर आसिया के परिजनों को मना लिया और धूमधाम से शादी कर ली।