अब डीआईजी ने किया 10 दरोगाओं को नैनीताल जिले से बाहर

0
738

विकास अग्रवाल
नैनीताल (महानाद) : डीआईजी कुमाऊं परिक्षेत्र डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने नैनीताल जिले में 3 वर्ष की अवधि पूर्ण करने वाले 10 दरोगाओं का तबादला दूसरे जनपदों में कर दिया है।

एसआई मंगल सिंह, संजय सिंह बोरा, दीवान सिंह, हरीश राम आर्या तथा कुसुम रावत को नैनीताल से उधम सिंह नगर स्थानांतरित किया गया है।

निर्मल लटवाल, त्रिभुवन जोशी, मंजू ज्याला तथा गुरविंदर कौर को नैनीताल से चम्पावत स्थानांतरित किया गया है।

धरम सिंह को नैनीताल से अल्मोड़ा स्थानांतरित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here