अब हल्द्वानी कोतवाल को वापिस बुलाने की मांग को लेकर कांग्रेसी पार्षद बैठे धरने पर

0
372

रिम्पी बिष्ट
हल्द्वानी (महानाद) : जहां कल सोमवार को हल्द्वानी में भाजपा पार्षद तन्मय रावत की गिरफ्तारी के बाद हुए जबरदस्त सियासी ड्रामा 1ः30 बजे कोतवाल को हटाने और पार्षद को थाने से जमानत दिए जाने के बाद समाप्त हुआ था। तो वहीं आज कांग्रेस समर्थित पार्षदों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर कोतवाली में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया और एसएसपी आफिस से अटैच किये गये कोतवाल संजय कुमार को बहाल करने की मांग की गई।

जिस कोतवाल को हटाने को लेकर कल मेयर सहित पार्षद और दर्जा राज्यमंत्री व अन्य कई भाजपा नेता रात 1ः30 बजे तक धरने पर बैठे रहे अब उसी कोतवाल की बहाली को लेकर कांग्रेसी पार्षद व स्थानीय लोगों ने कोतवाली में धरना प्रदर्शन किया। कांग्रेसी पार्षदों ने कहा कि भाजपा नेताओं द्वारा पुलिस पर दबाव बनाकर गुंडा एलिमेंट को छुड़ाने और सत्ता की हनक दिखाकर गुंडों को संरक्षण देने का काम किया गया है। पार्षदों ने पुलिस अधिकारियों से तत्काल अटैच किए गए कोतवाल को बहाल करने की मांग की साथ ही शहर में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए किए जा रहे पुलिस के प्रयासों की सराहना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here