रिम्पी बिष्ट
हल्द्वानी (महानाद) : समग्र शिक्षा अभियान के तहत वातावरण निर्माण एवं अभिभावक परामर्श शिविर का आयोजन 10 मार्च को ब्लॉक संसाधन केंद्र धौलाखेड़ा में आयोजित किया जाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए ब्लाॅक परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा हरेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि विकास खंड हल्द्वानी के समस्त दिव्यांग बच्चों के अभिभावक इस शिविर में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि समग्र शिक्षा अभियान जनपद नैनीताल के सहयोग से रफैल संस्था के विशेषज्ञ प्रतिभाग करेंगे। रफैल संस्था दिव्यांग बच्चों से संबंधित विशेष जानकारी रखती है। जिसके एक्सपर्ट उक्त शिविर में प्रतिभाग करेंगे और बच्चों के रहन-सहन, खान-पान, दिनचर्या एवं अन्य लालन पालन से संबंधित जानकारियां अभिभावकों को उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने विकासखंड हल्द्वानी के उन समस्त अभिभावकों से अपील की है कि जिनके घरों में दिव्यांग बच्चे हैं वे अनिवार्य रूप से 10 मार्च 2021 को ब्लॉक संसाधन केंद्र में स्वयं पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें ताकि रफैल संस्था देहरादून से आने वाले एक्सपर्ट से आप जवाब सवाल कर सकेंगे और अपने बच्चे के बेहतर लालन-पालन के जानकारी प्राप्त कर बच्चे को उसका लाभ दे सकते हैं।