एमटीवी पर दिखेगा फैशन लाइफ स्टाइल शो, रुद्रपुर के अभिषेक खेड़ा हैं आयोजक

0
461

प्रदीप फुटेला
रुद्रपुर (महानाद) : एमटीवी (M TV) पर जल्द शुरू होने जा रहे फैशन लाइफ स्टाइल शो (Fashion Life Style Show) कुटोर एण्ड प्रैट लाइफस्टाइल फैशन वीक (Fashion Week) का दिल्ली में सफलतापूर्वक दिल्ली ऑडिशन हुआ, जिसमें लगभग 500 मॉडल्स (Models) ने भाग लिया। जिसका आयोजन मैजिकडस्ट क्रिएशंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कराया गया। ऑडिशन का आयोजन दिल्ली के ग्रेटर कैलाश 2 में स्थित मशहूर बारिस क्लब में करवाया गया जिसमें फैशन इंडस्ट्री की मशहूर सुपर मॉडल दीप्ति गुजराल (Super Model Deepti Gujral) व मशहूर इंटरनेशनल स्टाइलिश भरत गुप्ता जोकि मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू के भी स्टाइलिस्ट हैं तथा मशहूर रेसलर फिट इंडिया आईकॉन और बिग बॉस फेम संग्राम सिंह (Wrestler Fit India Big Boss Fame Sangram Singh) के साथ शो की प्रोजेक्ट हेड आकांक्षा गुप्ता व विनीत शर्मा बतौर जज उपस्थित थे।

शो में अपने चयन के लिए मॉडल्स ने दिया ऑडिशन –
लगभग हिंदुस्तान के लगभग सभी राज्यों से आए 500 मॉडल्स ने एम टीवी पर आने वाले फैशन लाइफस्टाइल शो हेतु अपना ऑडिशन दिया। आपको बता दें कि एम टीवी पर बहुत ही जल्द एक शो जिसका नाम कुटोर एण्ड प्रैट लाइफस्टाइल फैशन वीक है प्रसारित होने वाला है। जिसमें मॉडल के चयन हेतु दिल्ली में एक ऑडिशन का सफल आयोजन किया गया। जिसमें आए सभी मॉडल्स ने रैंप वॉक कर व अपना विवरण देकर शो में अपनी जगह बनाने का प्रयास किया।

Advertisement

देशभर में ऑडिशन करके चुने जाएंगे 48 मॉडल –
शो के आयोजक व डायरेक्टर विनायक शर्मा व एक्जीक्यूटिव को-प्रोड्यूसर मोहित तिवारी से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि मैजिकडस्ट क्रिएशंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा इस शो को ऑर्गेनाइज किया जा रहा है तथा पूरे देश में ऑडिशन करके लगभग 48 मॉडल्स को टीवी शो में जगह दी जाएगी। उन्होंने बताया कि भारतवर्ष के 18 डिजाइनर को भी शो में लिया जा रहा है।

अपने आप में अलग तरीके का है शो, मॉडल्स और डिजाइनर्स को मिलेगी भविष्य मे बेहतर उपलब्धियां –
शो के मुख्य आयोजक रुद्रपुर निवासी अभिषेक खेड़ा व एक्जीक्यूटिव को-प्रोड्यूसर भानु ने बताया कि यह अपने आप में एक अलग तरीके का शो बनाया जा रहा है जिसमें स्टेज के आगे और पीछे की वह सारी बातें जैसे मॉडल्स और डिजाइनर्स की सारी मेहनत जो आम जनता को मालूम नहीं रहती उसका प्रसारण किया जाएगा। साथ ही इस तरह के प्रयास किए गए हैं जिससे कि मॉडल्स और डिजाइनर्स को भविष्य में अधिक से अधिक और बड़े मौके मिले जिससे कि वह अपनी प्रतिभा को दुनिया को दिखा पाएं।

ऑडिशन के दौरान सुनील कुमार, संगीता पंत, विनय कुमार आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here