घृणित कार्य : बस अड्डे छोड़ने के नाम पर दी लिफ्ट और फिर जंगल में ले जाकर कर दिया बलात्कार

0
1737

देहरादून (महानाद) : पुलिस ने युवती को लिफ्ट देकर उसके साथ बलात्कार करने वाले युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मामले का खुलासा करते हुए डीआईजी/एसएसपी देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि चंडीगढ़ निवासी एक युवती 30 अप्रैल को अपने दोस्त का बर्थडे मनाने देहरादून आई थी। 3 मई को वह शिमला बाईपास पर खड़ी टेम्पो का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान टैक्सी चालक ग्राम खुशहालपुर, बिहारीगढ़, सहारनपुर निवासी मनीष कुमार ने उसे आईएसबीटी तक छोडने के बहाने कार में लिफ्ट दी और युवती को आशारोडी के जंगल में ले गया और उसके साथ बलात्कार किया और उसका बैग व अन्य सामान लेकर युवती को जगंल में छोड़कर फरार हो गया। रातभर जंगल में रही युवती किस तरह क्लेमेंटाउन थाना पहुंची और शिकायत दर्ज करवाई।

युवती की तहरीर के के आधार पर मुकदमा दर्ज कर क्लेमेंटाउन थाना पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने सूचना प्राप्ति के 12 घंटे के अन्दर 150 सीसीटीवी का अवलोकर कर टैक्सी चालक मनीष को उसके घर से गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार तथा पीड़िता का बैग व कपड़े बरामद कर लिये।

क्लेमेंटाउन थाना प्रभारी शिशुपाल राणा ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी मनीष ने बताया कि वह नशे में था। उसने युवती को लिफ्ट दी तो उसे वह भी नशे में लगी। जिसका फायदा उठाकर उसने युवती के साथ बलात्कार कर दिया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here