शहीद प्रमोद नेगी और शहीद रुचिन सिंह रावत का पार्थिव शरीर पहुंचा दून, शोक की लहर…

0
346

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में उस वक्त शोक की लहर दौड़ पड़ी जब देश रक्षा करते हुए शहीद हुए दो जवानों के पार्थिव शरीर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान हर आंख नम हो गई। बताया जा रहा है कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट, देहरादून में जम्मू कश्मीर के राजौरी में ऑपरेशन त्रिनेत्र में शहीद हुए चमोली निवासी लांस नायक रुचिन सिंह रावत एवं सिरमौर, हिमाचल प्रदेश निवासी शहीद प्रमोद नेगी का शव पहुंचा। जिन्हें सीएम धामी ने पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार राजौरी सेक्टर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए चमोली जिले के गैरसैण ब्लाक के कुनिगाड गांव निवासी लांस नायक सचिन सिंह रावत उधमपुर यूनिट में 9 पैरा में कमांडो में तैनात थे। वह कल शहीद हो गए थे। वह अपने पीछे बुजुर्ग माता-पिता, पत्नी व चार वर्षीय बच्चे को छोड़ गए हैं। आज दोपहर को उनका पार्थिव शरीर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचा। जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Advertisement

वहीं इसके साथ ही राजोरी में शहीद हुए हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के शिलाई गांव के प्रमोद नेगी का भी शव भेजा गया। बताया जा रहा है कि प्रमोद नेगी 2017 में 9 पैरा रेजिमेंट में भर्ती हुए थे। वह दो साल से भारत की सुरक्षा करने वाले स्पेशल फोर्स में तैनात थे। वह जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में एक सर्च ऑपरेशन टीम का हिस्सा थे। उन्हें स्पेशल फोर्स में रेड कार्पेट से भी सम्मानित किया गया था। शहीद की शहादत से हर आंख नम है। वहीं समूचे जिला सिरमौर में शोक की लहर दौड़ गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here