एबीवीपी ने डिग्री कॉलेज के बाहर प्रदर्शन कर फूंका मुख्यमंत्री का पुतला

0
706

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने तमिलनाडु सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस मौके पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि तमिलनाडु के तंजावर जनपद के स्कूल में मतांतरण के दबाव के चलते आत्महत्या को मजबूर होने वाली छात्र लावण्या को न्याय दिलाने की लड़ाई जारी रहेगी।

बता दें कि बृहस्पतिवार को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने राधे हरि राज. स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बाहर तमिलनाडु की लावण्या की आत्महत्या के मामले को लेकर तमिलनाडु सरकार के खिलाफ हल्ला बोला।

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. ममता सिंह ने कहा कि लावण्या को न्याय दिलाने के लिए एबीवीपी देशभर में प्रदर्शन कर रही है जिससे सरकार घबरा गई है। इसलिए तमिलनाडु पुलिस ने एबीवीपी की राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी सहित कई पदाधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया है। लावण्या आत्महत्या मामले में राज्य सरकार पूरी तरह से असंवेदनशील बनी हुई है। तमिलनाडु सरकार मद्रास उच्च न्यायालय के सीबीआई जांच के आदेश के खिलाफ सर्वाेच्च न्यायालय में अर्जी लगाने पहुंच गई थी। लेकिन सर्वाेच्च न्यायालय ने याचिका को खारिज कर मामला सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया है। इससे आंदोलन कर रहे छात्र-छात्राओं को इंसाफ मिलने की उम्मीद जग गई है। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु सरकार की आत्महत्या के मामले को दबाने के लिए हर हथकंडे अपना रही है। लेकिन एवीबीपी का प्रत्येक कार्यकर्ता लावण्या को न्याय ना मिलने तक संघर्ष करने के लिए प्रतिबद्ध है।

प्रदर्शनकारियों में जिला संगठन मंत्री केशव विलज्बाण, ऋषि राज सिंह, सजल मेहरोत्रा, अंशु पाल, अभिषेक बलोदी, हर्षित चौहान, निशांत बेलवाल, निष्कर्ष बेलवाल, मानस सिंगल, सागर गोस्वामी, आयुष विश्नोई, शफीक अहमद, शुभम त्रिपाठी, कार्तिक, शुभम, अशरफ, शावेज सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here