आरटीआई के तहत सत्य एवं स्पष्ट सूचना न दिये जाने पर लगाया भ्रष्टाचार एवं धांधली का आरोप

0
489

जसपुर (महानाद) : विधानसभा जसपुर की ग्राम पंचायत हल्दुआ साहू में एडवोकेट नरेश खुराना ने ग्राम पंचायत विकास अधिकारी दीप्ति सागर पर भ्रष्टाचार एवं धांधली का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से शिकायत करने की बात कही।

खुराना ने बताया कि लोक सूचना अधिकार अधिनियम के तहत उन्होंने ग्राम पंचायत विकास अधिकारी से 11 बिंदुओं पर सूचना मांगी थी किंतु निर्धारित समय अवधि के अंदर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी द्वारा उन्हें उन बिंदुओं पर सत्य एवं स्पष्ट सूचना उपलब्ध नहीं कराई गई। इसके उपरांत उन्होंने अपीलीय अधिकारी के यहां अपील दाखिल की। अपील की सुनवाई के दौरान अपीलीय अधिकारी ने ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को 1 सप्ताह के भीतर सूचना उपलब्ध कराने का आदेश पारित किया, जिसके बाद ग्राम पंचायत विकास अधिकारी द्वारा जो भी सूचनाएं उपलब्ध कराई गई हैं वह झूठी, गलत, अपूर्ण और भ्रामक हैं।

एडवोकेट नरेश खुराना ने कहा कि वे सूचनाओं से संतुष्ट नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि यदि ग्राम पंचायत विकास अधिकारी द्वारा पूर्ण सूचनाएं प्रदान करा दी जाती तो ग्राम पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार और धांधली की पोल खुलना स्वभाविक थी। इसीलिए उन्हें सत्य एवं स्पष्ट सूचनाएं नहीं दी गईं।

खुराना ने ग्राम पंचायत विकास अधिकारी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी उधम सिंह नगर एवम मुख्य विकास अधिकारी से शिकायत कर, हुए विकास कार्याे की जांच कराने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्हें राज्य सूचना आयोग में जाना पड़ा तो वह पीछे नही हटेंगे।