स्कूल की नाबालिग छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने का आरोपी गिरफ्तार

0
933

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : पुलिस ने स्कूल आते-जाते नाबालिग छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया।

आपको बता दें कि प्रतापपुर क्षेत्र निवासी दो नाबलिग छात्राओं ने दिनांक 22-08-2024 को पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि शिवा पुत्र प्रकाशी निवासी भोगपुर, थाना जसपुर, जिला उधम सिंह नगर स्कूल आते-जाते उनके साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें करता है। तहरीर के आधार पर शिवा के खिलाफ धारा 126(2)/351(2)/352/75(2)/75(3)/78 बीएनएस व 7/8 पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर शिवा की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक काशीपुर आशुतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।

पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी/पतारसी करते हुए अभियुक्त शिवा को अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज को जाने वाले तिराहे से 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर आज दिनांक 23-08-2024 को कोर्ट में पेश कर दिया।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह, एसआई नीमा बोहरा तथा कां. हेमचन्द्र शािमल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here