6 साल के बच्चे की हत्या के आरोपी ने पुलिस टीम पर किया फायर, दरोगा घायल

2
735

हरिद्वार (महानाद) : 6 साल की बच्चे के हत्यारोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर आरोपी ने फायर झोंक दिया। जिसमें सीआईयू के दरोगा गोली लगने से घायल हो गये। वहीं जवाबी फायरिंग में बदमाश को भी गोली लग गई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

आपको बता दें कि विगत दिसंबर 2023 में चमगादड़ टापू में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले एक 6 साल के बच्चे की निर्मम हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद से पास की झुग्गी में रहने वाला प्रदीप नाम का शख्स फरार चल रहा था। बुधवार शाम को पुलिस को युवक के चमगादड़ टापू पर आने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस की टीम ने छापेमारी की तो आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जो दरोगा पवन डिमरी के हाथ में जाकर लगी। उसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने हत्यारोपी के पास से तमंचा भी बरामद कर लिया है।

हत्यारोपी और दरोगा, दोनों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here