उपलब्धि : दीपिका गुड़िया को मिस इंडिया मानुषी छिल्लर ने आगरा में किया सम्मानित

0
1411

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : आगरा के ताज होटल एंड कन्वेंशन सेन्टर में आयोजित रोटरी फाउन्डेशन डिनर ‘अर्पण-द-गिविंग’ में रोटरी फाउन्डेशन में योगदान के लिये डिस्ट्रिक्ट के रोटेरियन्स को सम्मानित किया गया। मेजर डोनर्स को सम्मानित किये जाने के क्रम में रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर कॉर्बेट की अध्यक्षा डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय को सम्मानित किया गया।

डिस्ट्रिक्ट गर्वनर एकेएस, रो. पवन अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति में मिस इंडिया (2017) एवं वॉलीवुड अभिनेत्री मानुषी छिल्लर द्वारा दीपिका गुड़िया को उक्त पुरस्कार प्रदान किया गया। पद्मश्री जितेन्द्र सिंह शंटी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न समारोह में सम्पूर्ण डिस्ट्रिक्ट के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं रोटेरियन्स ने शिरकत की।

इस अवसर पर फर्स्ट लेडी प्राची अग्रवाल, शरत चन्द्रा, किशोर कतरू, नीरव अग्रवाल, विवेक गर्ग, आलोक चतुर्वेदी, विनय कृष्ण, देवेन्द्र जिन्दल, इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन रेनू अग्रवाल, योगेश जिन्दल, मुक्ता सिंह, राज मेहरोत्रा, सुरूचि सक्सेना, अतुल असावा, राजीव खरबन्दा, विनीत अग्रवाल, रेखा जिन्दल, संगीता मेहरोत्रा, सुधा जिन्दल, सोनल बंसल आदि उपस्थित रहे।

इस हेतु डॉ. दीपिका गुड़िया ने डिस्ट्रिक्ट गर्वनर पवन अग्रवाल के प्रति अपना आभार प्रकट किया है।