उपलब्धि : करियर काउंसलर ममता बनीं डॉक्टर ममता, दिल्ली में किया गया मानद उपाधि से विभूषित

1
517

रुद्रपुर/दिल्ली (महानाद) : उत्तराखंड के रुद्रपुर निवासी ममता कुमार को इंदिरापुरम हैबिटेट सेंटर, गाजियाबाद में वाधवान इंडिया अवॉर्ड्स काउंसिल द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह में हेसेन अंतर्राष्ट्रीय यूनिवर्सिटी, जर्मनी की ओर से डॉक्टरेट की मानद उपाधि देकर सम्मानित किया गया। दीक्षांत समारोह में डॉ. अजय राणा, डॉयरेक्टर जनरल, एमिटी यूनिवर्सिटी, प्रो. अंसुर रहमान, निदेशक, यूजीसी, जामिया मिलिया, डॉ. पीके राजपूत, पूर्व वाइस प्रेसिडेंट, कैडिला फार्मा आदि द्वारा ममता कुमार को मानद उपाधि प्रदान की गई।

ममता कुमार को डॉक्टरेट की उपाधि मिलने की खुशी में विभिन्न संगठनों, सगे संबंधियों और शुभ चिंतकों ने उनको बधाई दी और उनके सम्मान में सम्मान समारोहों का आयोजन किया गया।

बता दें कि डॉ. ममता कुमार का नाम करियर काउंसलिंग, शिक्षा एवं समाजसेवा में अग्रणी है और वे समाज में एक अलग पहचान रखती हैं। डॉ. ममता, समाज में शिक्षा, समानता, भाई चारे और सौहार्द को कायम करने के प्रति तत्पर हैं। डॉ. ममता को यह उपाधि करियर काउंसलिंग के क्षेत्र 15 वर्षों से निरंतर कार्य को देखते प्रदान की गई।

डॉ. ममता अभी तक अनिर्णीत 5 हजार लोगों एवं प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष छात्रों के लिए विशेषज्ञ करियर के लिए परामर्श दे चुकी हैं। डॉ. कुमार एसएसबीएम जेनेवा में रिसर्च स्कॉलर भी हैं जिसका विषय ‘गेम चेंजर के रूप में एआई के साथ भविष्य के लिए तैयार करियर मार्गदर्शन’ का अध्ययन है। जिसके प्रथम चरण में उन्हें 100 प्रतिशत ग्रेडिंग से नवाजा गया है। डॉ. ममता के पति अशोक कुमार लोक निर्माण विभाग, हल्द्वानी में अधिशासी अभियंता के पद पर कार्यरत हैं।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here