काशीपुर : अस्पतालों पर एसीएमओ का छापा, ये अस्पताल हुए सील

0
937

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नगर क्षेत्र में निजी अस्पतालों में छापेमारी कर भारी अनियमितता पाये जाने पर दो अस्पतालों को सील कर दिया। वहीं एक अस्पताल के ऊपर जुर्माना कर चेतावनी देकर छोड़ दिया।

बुधवार को एसीएमओ डॉ. तपन शर्मा ने दढ़ियाल मार्ग स्थित सहारा मल्टी स्पेश्लिटी हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। जहां तीन मरीज भर्ती थे लेकिन मौके पर कोई डॉक्टर नहीं मिला। वहीं ओटी में भी मानक अनुसार कुछ भी नहीं मिला और अस्पताल का रजिस्ट्रेशन का नवीनीकरण नहीं किया गया था। अन्य अभिलेख भी पूरे नहीं मिले। यहां से प्रसव की एक मरीज को एंबुलेंस से ले जाकर एलडी भट्ट उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर मौजूद एसडीएम अभय प्रताप सिंह तथा तहसीलदार युसूफ अली ने अस्पताल को सील कर दिया।

वहीं मुरादाबाद रोड स्थित सेवा अस्पताल में भी मरीजों की रिपोर्ट अधूरी और ओटी में खामियों को देख एसीएमओ भड़क उठे। उन्होंने अस्पताल को चेतावनी देकर 25 हजार का जुर्माना लगा कर सभी कमियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

उधर ग्राम मिस्सरवाला में भी एक अस्पताल में छापेमारी के दौरान कोई भी डॉक्टर नहीं मिला। अस्पताल के नाम का बोर्ड पहले ही हटा दिया गया। अस्पताल में तीन महिला मरीज भर्ती मिलीं। इनमें से एक गर्भवती महिला थी। वहां पर मौजूद स्टाफ ने भी कुछ नहीं बताया और न ही अभिलेख प्रस्तुत कर सके। स्टाफ टीम को काफी देर तक गुमराह करता रहा। बाद में अस्पताल का नाम क्राउन अस्पताल सामने आया। अस्पताल को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया। वहीं भर्ती महिलाओं को उप जिला अस्पताल में भर्ती करवाने के लिए एंबुलेंस बुलाई गई तो वह अपने घर को चली गईं।

मौके पर यहां नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमरजीत साहनी, डॉ. कमलजीत सिंह, गौरव तथा पुलिस बल मौजूद रहा।

एसीएम औ डॉ. तपन शर्मा ने बताया कि अनियमितता मिलने पर दो निजी अस्पतालों को सील कर एक अन्य अस्पताल पर जुर्माना लगाया गया है। सील अस्पताल पहले भी बंद कराया गया था। यह मामला अब मेरे संज्ञान में मामला आया है। यह जांच का विषय है। कि अस्पताल किन परिस्थितियों में वापस खोला गया। जबकि इसका रजिस्ट्रेशन भी नहीं है। मामले से सीएमओ को अवगत कराया जाएगा।