सोशल मीडिया पर टिप्पणी को लेकर शिक्षक नेता पर एक्शन, नोटिस जारी…

0
216

उत्तराखंड में इन दिनों जहां शिक्षकों और उनके नेताओं द्वारा मीडिया और सोशल मीडिया में सरकार की नीतियों की आलोचना और मीडिया को बयान दिए जा रहे है। तो वहीं इस मामले में आदेश के बाद शिक्षा विभाग ने शिक्षकों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि ऐसे ही एक मामले में शिक्षक नेता को नोटिस जारी किया गया है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार राज्य शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के एडी डॉ. आरडी शर्मा की ओर से सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने वाले राजकीय शिक्षक संघ की एससीईआरटी शाखा के अध्यक्ष डॉ. अंकित जोशी को नोटिस जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि डॉ.जोशी अटल उत्कृष्ट स्कूलों के बोर्ड रिजल्ट को लेकर काफी मुखर थे। इसके साथ ही वह मीडिया और सोशल मीडिया में बयानबाजी पर रोक के विभागीय आदेश के खिलाफ भी लगातार सक्रिय हैं।

बताया जा रहा है कि सरकारी नीतियों के खिलाफ मीडिया व सोशल मीडिया में बयान जारी करना आचरण नियमावली का उल्लंघन माना जा रहा है। इसी उल्लंघन के चलते डॉ.जोशी को नोटिस देकर बुधवार तक स्पष्टीकरण मांगा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here